कण्वघाटी- राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में दिनांक 06.12.2023 को उन्नत भारत अभियान केअन्तर्गत डू समथिंग सोसायटी कोटद्वार के द्वारा महाविद्यालय के 20 निर्धन छात्र/छात्राओं एवं महावि० द्वारा गोद लिए गये गांव लोकमणिपुर सिगड्डी के अत्यन्त 30 निर्धन परिवारों को कम्बल वितरित किये गये। कार्यकम का प्रारम्भ वीरों पर पूष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
महावि० के प्राचार्य प्रो० विजय कुमार अग्रवाल जी ने डू समथिंग सोसायटी कोटद्वार के संरक्षक श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी जी, सचिव श्री विपिन जदली जी, कै० पी०एल० खन्तवाल जी, श्री रिपुदमन सिंह बिष्ट, श्री राजेन्द्र प्रसाद पंत तथा श्री दीपक कुकरेती जी का माला पहनाकर स्वागत किया। महावि० उन्नत भारत अभियान की संयोजक डॉ० गीता रावत शाह जी ने केन्द्र सरकार के उन्नत भारत अभियान के बारे में सभी को अवगत कराते हुए उसके अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन डा० गीता रावत शाह ने किया।
इस अवसर पर लोकमणिपूर गांव की श्रीमती सीमा देवी, श्रीमती राजकुमारी, श्री गोपाल सिंह, श्रीमती मुनेशा देवी, श्री आनन्द सिंह एवं महाविद्यालय के प्रो० अरविन्द सिंह, डा० इन्दु मलिक, डा० सन्दीप कुमार, डा० कुमार गौरव जैन, डा० कपिल, डा० विनय देवलाल, डा० अनुराग शर्मा, डा० उषा सिंह श्रीमती गीता, श्री गिरीश चन्द्र, कु० मनीषा सरवालिया, श्री सत कुमार, श्री भरत सिंह,
श्री सुशील पटवाल, श्रीमती कुसुम देवी, श्री जयदीप नेगी, श्री शैलेष घनसेला, श्री जयदेव बिष्ट, श्री भारत बिष्ट, श्री किशोर कुमार श्री आशीष कुमार श्री आशुतोष रावत, श्री सन्नी नेगी, श्री रोहन वेद, श्री सुमन नेगी, श्री पवन, श्री अजय रावत, श्री संजय कण्डारी, श्री जितेन्द्र सिंह, श्री रविन्द्र, श्रीमती रानी एवं महाविद्यालय के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें