उधमसिंहनगर- सर्व मानव अधिकार समाज सुरक्षा की टीम ने उधम सिंह नगर में मीटिंग का आयोजन किया जहां जिला अध्यक्ष रेनू जुनेजा मैडम के संरक्षण में काफी महिलाओं और पुरुषों में शिरकत की और इसी अवसर पर बहुत सारे पुलिस पदाधिकारी से मुलाकात भी की सभी पदाधिकारी से मुलाकात बहुत ही शानदार रही
इस अवसर पर उधम सिंह नगर की नीम बोरा मैडम से भी मुलाकात की बहुत ही शानदार प्रतिभा की ढाणी है और हमें यह गर्व है कि हमारे मानव अधिकार की टीम बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही है इस अवसर पर स्टे वरिष्ठ उपाध्यक्ष हल्का सक्सेना और नगर सचिव हल्द्वानी पूनम नेगी ने भी शिरकत की।


Skip to content











