Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

32वी वैष्णो देवी दरबार यात्रा को विधायक शिव अरोरा ने किया रवाना……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- श्री दुर्गा यात्रा समिति द्वारा श्री दुर्गा मंदिर रुद्रपुर से 32वी मां वैष्णो दरबार यात्रा की आज दुर्गा मंदिर से पूरे विधि विधान से पंडित नवीन शास्त्री  और महंत राजीव ठक्कर के द्वारा पूजा अर्चना से प्रारंभ की गई और साथ ही माता रानी को चुन्नी और महावीर ध्वज को चढ़ाया गया यात्रा की शुरुआत रुद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक  शिव अरोड़ा  एवं उनके परिवार द्वारा पहले ध्वज और माता की चुन्नी को लेकर सारी संगत सहित पांच मंदिर रुद्रपुर के लिए मुख्य बाजार में पैदल प्रस्थान किया गया

जहां पर रास्ते में ढोल नगाड़ों से सभी भक्तों ने माता रानी के जयकारे लगाए और भजन कीर्तन किया इसके  उपरांत  पांच मंदिर पहुंचने पर पांच मंदिर सभा के अध्य्क्ष महेश बब्बर महामंत्री ओम प्रकाश अरोरा, द्वारा सभी का स्वागत किया गया ओर फूलो की वर्षा की  और पांच मंदिर में शेरा वाली माता को यात्रा की पहली मां की चुन्नी और महावीर  का ध्वज अर्पित किया गया और सभी की यात्रा के लिए मंगल कामना की गई, विधायक शिव अरोरा ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मा वैष्णो देवी दरबार की यात्रा रुद्रपुर से आज प्रस्थान किया

जो सभी देवियो के दर्शन कर मा ज्वाला देवी की पावन ज्योत लेकर नवरात्रि से पूर्व रुद्रपुर पहुँचेगी, जिसके लिये आज यात्रा हेतु बसों को रवाना किया और सभी के मंगलमय यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी। यात्रा समिति के संयोजक वेद ठुकराल  ने बताया सभी देवियो की यात्रा 9 दिन तक चलेगी और 14 तारीख को यात्रा मां ज्वाला जी से पवित्र ज्योति लेकर रुद्रपुर नगर में पहुंचेगी

 

कार्यक्रम में श्री दुर्गा यात्रा समिति के संयोजक वेद ठुकराल  ,महंत,राजीव ठक्कर , दुर्गा मंदिर सभा की अध्य्क्ष रेनू अरोरा ,विक्की कक्कड़ ,पवन गाबा पल्ली ,अमित दुआ, अंशु कक्कड़ ,काका नारंग, मोहित बत्रा ,किशन सुखीजा ,किशन मेहता जी, विपिन अरोरा , पंकज शर्मा ,नजीर सिंह ,रीता मेहता , एकता दुआ, ठाकुर ओम वीर सिंह ,सुनीता सिंह , गीता सुखीजा ,राजीव गम्भीर, अशोक चोपड़ा , राजेन्द्र अग्रवाल, चंद्र अरोरा , इना ठुकराल ,सन्दीप धीर ,श्वेता गाबा , देवेंद्र कुकरेतीदीपक अरोरा ,रमेश मनचंदा , अंजू ठक्कर , मंजू गाबा ,भावना सचदेवा, गीतिका सचदेवा, सौम्या ,कपीश ,ओम सचदेवासुभाष डोगरा, दिनेश गुप्ता गुरशरण बब्बर ,किशन नारंग , आदि माता के भक्त मौजद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!