हल्द्वानी (जफर अंसारी) कोरोना कर्फ़्यू के दौरान भी शराब तस्कर बेखौफ होकर तस्करी कर रहे है। मुखानी चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की, साथ ही पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया , शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार में पुलिस का स्टीकर लगा था, कार में लगे पुलिस के स्टीकर की जांच भी की जा रही है कि स्टिकर इस कार में कैसे लगाया गया और इन तस्करों के तार कहां-कहां जुड़े हुए हैं।

Skip to content











