Breaking News

आर्मी विंग के ऑफिसर शुभम भट्ट ने 21 अगस्त से 30 अगस्त 23 तक किया नई दिल्ली का प्रतिनिधित्व…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- डीएसबी परिसर 79 बटालियन एनसीसी  आर्मी विंग के सीनियर अंडर ऑफिसर  शुभम भट्ट ने  वियतनाम में उत्तराखंड निदेशालय नई दिल्ली का प्रतिनिधित्व 21 अगस्त से 30अगस्त 23 तक किया । शुभम भट्ट ने गोकुल नेगी तथा शुभम सती के साथ  कर्तव्य पथ पर 2023 में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया था।

                   

शुभम भट्ट की इस उपलब्धि पर मेजर हरीश बिष्ट ,निदेशक प्रो एल एम जोशी ,निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी ,  प्रो एल एस लोधियाल ,प्री नीता बोरा शर्मा सहित डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर रितेश साह ,डॉक्टर संतोष कुमार नए बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की है ।

और पढ़ें

error: Content is protected !!