उत्तराखण्ड-उत्तराखण्ड में नैनीताल के मंगोली गांव के समीप बरसाती नाले में पैर फिसलने से विद्युत कर्मचारी की मौत। नैनीताल के एस.डी.एम., तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे। मृतक का परिवार भी कोटाबाग के मौके के लिए रवाना। मंगलवार रात तेज बरसात के कारण नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में आफत आ गई। नैनीताल से 17 किलोमीटर दूर कालाढूंगी रोड में एक व्यक्ति बरसाती नाले में बह गया। बताया जा रहा है कि विद्युत का निजी काम करने वाला चंद्र सिंह पुत्र जीवानन्द मंगोली के थापला गांव में रहता था।
चंद्र सिंह की पत्नी, बच्चों समेत कोटाबाग में रहती हैं।घटना के समय चंद्र सिंह किसी विद्युत कनेक्शन को ठीक कर लौट रहे थे, जब खमारी के समीप बरसाती नाले में उनका पैर फिसल गया और वह रात के अंधेरे में बह गए। उनके साथियों ने सोचा कि वो आगे निकलकर घर चले जाएंगे, लेकिन आज सवेरे 9 बजे घटनास्थल से एक किलोमीटर आगे पुल के नीचे उनका शव मिला।

घटना के समय चंद्र सिंह किसी विद्युत कनेक्शन को ठीक कर लौट रहे थे, जब खमारी के समीप बरसाती नाले में उनका पैर फिसल गया और वह रात के अंधेरे में बह गए। उनके साथियों ने सोचा कि वो आगे निकलकर घर चले जाएंगे, लेकिन आज सवेरे 9 बजे घटनास्थल से एक किलोमीटर आगे पुल के नीचे उनका शव मिला।

Skip to content











