पिथौरागढ़-जनपद पिथौरागढ़ से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी मुंसियारी रोड विधानसभा क्षेत्र 42 धारचूला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शेरा में सीमांत डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष हुकम सिंह धामी द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम सेरा ने पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया उनके द्वारा बताया गया कि अभी हमारी सोसाइटी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आज प्रथम दिन है
और आज हम प्रथम दिन में कोविड-19 के समय में जिस पौधे की अहम भूमिका रहे लोगों को बचाने में उसके हमने 10 पेड़ लगाए हैं और आगे हमारी वन विभाग द्वारा और पौधे की डिमांड की गई है जल्दी और भी पौधारोपण हमारी सोसाइटी द्वारा किए जाएंगे हमारा लक्ष्य है एक कम से कम हमारी सोसाइटी द्वारा हमारी विधानसभा क्षेत्र धारचूला में 50000 पौधे लगाने का लक्ष्य हमने रखा है हमारा प्रयास है अपने पहाड़ों की संस्कृति और पर्यावरण को बचाना हर उत्तराखंड वासी का कर्तव्य बनता है

क्योंकि हम सबको मिलकर वायु में औरा प्रदूषण को मुक्त करने के लिए हम सबको संकल्प लेना होगा जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वायु और शुद्ध वातावरण मिल सके और हम निरोगी अरे सकें ऐसा हमारी सोसाइटी का उद्देश है आइए हम सब मिलकर अपने उत्तराखंड को शुद्ध वातावरण और शुद्ध वायु और खुशाल उत्तराखंड मनाने में हमारी सोसाइटी का सहयोग करें

Skip to content











