उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

काशीपुर में पहली बार विशेष शिक्षकों के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद आरसीआई ने दी अनुमति…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-  27 जून हेलेन केलर जयंती के शुभ अवसर पर अनमोल फाउंडेशन द्वारा संचालित विशेष शिक्षा में डिप्लोमा  (IDD) अध्ययन केंद्र UT 007 केंपस विवेकानंद इंटर कॉलेज बाजपुर रोड काशीपुर में आर एस नेगी जी खंड शिक्षा अधिकारी काशीपुर सौरभ जी जिला प्रचारक आरएसएस ने शुभारंभ किया आर एस नेगी खंड शिक्षा अधिकारी जी ने बताया कि यह काशीपुर के लिए गौरव की बात है। कि काशीपुर में पहली बार विशेष शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग सेंटर की अनुमति भारतीय पुनर्वास परिषद आरसीआई ने दी।

 

यह भी पढ़ें 👉  मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है- निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

हैइस मौके पर सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर ने बताया आदरणीय हेलन केलर जी का जन्म 27 जून 1880 में हुआ बचपन में 6 साल की उम्र में ही इन्होंने अपनी आंखों की रोशनी हो दी थी। ब्रेल लिपि पूरे भारत संसार को देना इन्हीं की देन है। मीनाक्षी चौहान अनमोल फाउंडेशन की मुख्य अतिथि एवं सदस्य राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड उत्तराखंड सरकार ने बताया कि उत्तराखंड में केवल दो ही जगह विशेष शिक्षा में डिप्लोमा की अनुमति मिली है

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी , में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित........

 

एक देहरादून में और एक काशीपुर में। आज इस कार्यक्रम में निशा सिंह विवेकानंद इंटर कॉलेज की प्रबंधक अरविंद राव प्रधानाचार्य विवेकानंद इंटर कॉलेज दीपिका अग्रवाल समन्वयक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सूरजभान जी संकुल प्रभारी पारस बोरा मेगा साक्षी हिना तोमर चरण सिंह काव्या चौहान स्नेहा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply