उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

डिस्टेंस एजुकेशन से पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य कर रहा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने किया सातवें दीक्षांत समारोह का आयोजन….

हल्द्वानी- हल्द्वानी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सातवें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ओपन यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत प्रदेश भर के 18 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई। विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की तो वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस. नेगी ने बताया कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में डिस्टेंस एजुकेशन में पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य कर रहा है और मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा समाज में अतुलनीय योगदान दिए जाने वाले लोगों को डीलिट की उपाधि भी दी जाती है इस बार 3 लोगों को उपाधि दी गयी है। इसके अलावा 28 छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल दिए गए। दीक्षांत समारोह में पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, पद्मश्री बसंती देवी, और नंदलाल भारती को मानद उपाधि भी दी गई।

Leave a Reply