उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

कन्याश्री योजना के तहत सैकड़ों की संख्या में छात्राओं को किए गए ई-टैबलेट वितरित….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) काशीपुर में रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के द्वारा कन्या श्री योजना के तहत छात्राओं को ई-टेबलेट वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काशीपुर में इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्राओं को ई-टैबलेट वितरित किए गए। जीजीआईसी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे डीआईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे ने स्कूली छात्राओं को ई-टेबलेट वितरित किए।

 

 काशीपुर में रोटरी क्लब के कन्या श्री प्रोजेक्ट के द्वितीय चरण में राजकीय कन्या इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों की कक्षा 9 की 104 छात्राओं को ई-टेबलेट वितरित किए गये। छात्राओं को ई-टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊँ मण्डल नीलेश आनन्द भरणे तथा विशिष्ट अतिथि रोटरी मण्डलाध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 80 पाउच अवैध कच्ची शराब  के साथ किया एक युवक को गिरफ्तार…….

 

इस दौरान छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के बाद स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। मीडिया से बातचीत के दौरान डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि छात्राओं को ई-टेबलेट प्रदान कर रोटरी क्लब के द्वारा एक अच्छी पहल की गई है। इसी के साथ-साथ उत्तराखंड पुलिस के द्वारा महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए गौरा  शक्ति एप के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को जल्द ही आत्मसुरक्षा के लिए ट्रेनिंग भी शुरू करने वाले हैं साथ ही साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए काउंसलिंग भी शुरू करने वाले हैं।

 

यह काउंसलिंग उन महिलाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगी जो छात्राएं  छेड़खानी की वजह से परेशान रहती हैं। इस मौके पर रोटरी क्लब के मण्डलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि रोटरी के 117 वर्षों के इतिहास में पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व एक महिला जेनिफर जोन्स द्वारा ग्रहण किया गया है । इसलिये रोटरी क्लब द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यह सत्र पूर्ण रूप से महिलाओं एवं छात्राओं को ही समर्पित किया जाये। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में सत्र के प्रारम्भ में ही 1 जुलाई 2022 को कन्या श्री प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के अन्तर्गत अध्ययनरत छात्राओं को एक करोड़ की 2100 साईकिलो का वितरण किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ......

 

 कि छात्राओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिये लगभग 5000 छात्राओं का रक्त सम्बन्धी जांच का लक्ष्य रखा गया है। छात्राओं को चिकित्सकों के परामर्श पर आवश्यक दवायें भी उपलब्ध करायी जायेंगी। उनके शैक्षिक विकास में योगदान के लिये मेधावी छात्राओं को जिनका चयन ऑनलाईन परीक्षा द्वारा किया गया उनको सोमवार को ई-टेबलेट का वितरण नैनी ग्रुप ऑफ इण्डस्ट्रीज के सी.एस.आर. के सहयोग से किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पाल कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और माई मेंटर ने किए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर....

 

उन्होंने कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के उद्देश्य जो कि पूरे विश्व को बेहतर समाज के रूप में देखने के लिये समर्पित है। निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरूप रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर भी काशीपुर नगर क्षेत्र में समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत रहता है। क्षेत्र स्वास्थ्य का हो, चिकित्सा का हो, शिक्षा का हो,

 

पर्यावरण संरक्षण का हो सभी के निराकरण हेतु रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के सभी सदस्य तन, मन, धन से प्रयास करते रहे हैं। पूर्व मण्डलाध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी के इसी तरह के प्रयास वर्ष पर्यन्त निर्वाध रूप से चलते रहेगें, जिससे न केवल छात्र-छात्राओं का बौद्धिक, शैक्षिक व शारीरिक विकास होगा वरन् समाज को भी एक दिशा निर्देश प्राप्त होगा ।

Leave a Reply