क्राइम बदायूं

योगी सरकार में दबंगों के हौसले बुलंद, फिल्मी स्टाइल में 24 घंटे का समय देकर युवक को मारी गोली…..

ख़बर शेयर करें -

फिल्मी अंदाज़ में 24 घंटे का समय देकर युवक को मारी गोली,दबंगों के डर से गांव छोड़ने को तैयार परिवार वाले…..

यह पूरा मामला ग्राम गिधौल थाना मूसा झाग जनपद बदायूं का है जहां के रहने वाले प्रदीप कश्यप पुत्र श्री हेम राज कश्यप का अपने गांव के राशन डीलर मान सिंह पुत्र सूरजपाल, ब धीरेंद्र फुलबारी पुत्र ,नरदेव से कोटा वितरण के समय विवाद हो गया था इस बाबत राशन डीलर मान।सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर वरिष्ठ अधिकारियों से दोनो पक्षों का समझौता कराने की मांग की तभी 16/11 को गांव के प्रेम पाल पुत्र अजुद्दी के घर प्रदीप कश्यप का समझौता कराने गया था

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहां नगर में सट्टेबाजी का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है। जिसकी चपेट में आकर तमाम घर बर्बाद हो रहे हैं......

 

गांव के अन्य लोग भी मौजूद रहे थे उनके सामने ही दोनो पक्षों का समझौता करा दिया गया समझौता के समय धीरेंद्र फुलबारी नरदेव ब उनके साथ अन्य चार पांचअज्ञात साथी मौजूद थे तभी धीरेन्द्र फुलवारी ने प्रदीप के हाथ से समझौता न मानते हुए समझौता के कागज फाड़ दिए और प्रदीप कश्यप को अपने साथियों के साथ मिलकर मारा पीटा जिससे उसको काफी गुम चोटे आई शोर गुल होने पर गांव के लोगो ने बीच बचाव करा दिया

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शातिंपुरी नंबर चार में इन दिनों तेजी से फल-फूल रहा है अवैध खनन का कार्य…….

 

और तभी धीरेंद्र अपने अन्य साथियों के साथ प्रदीप को धमकाते हुए बहा से फरार हो गया और बोला के अगर कानूनी कार्यवाही की तो 24 घंटे में जान से मार देगे प्रदीप कश्यप को अपनी जान का खतरा सता रहा था जिस कारण बह दो दिनो से छिपते घूम रहे थे 19/11 को सुबह 6 बजे प्रदीप कश्यप किसी काम से अपने घर वापस आ रहे थे तभी गांव के बाहर ही प्रदीप पर हमला किया गया जिसमे प्रदीप के सर में गोली मारी गई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई परिवार में खौफ का माहौल हैं

यह भी पढ़ें 👉  देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार.....

 

परिवार के अन्य लोगो को भी जान का खतरा है परिवार का कहना है के मुख्य आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और साथ ही परिवार का कहना है के प्रदीप कश्यप के पांच बच्चे तथा पूरा परिवार है उनके लिए सरकार कोई संभव सहायता दिलाने की कृपा करें और सुरक्षा भी दिलाए नही तो हम गांव से पलायन करने को भी तैयार हैं

Leave a Reply