Breaking News

एक तरफ़ सरकार कर रही फ्री बिजली देने की बात,वहीं मासूम जनता को जमकर लूट रहा लाईनमैन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

प्रधानमंत्री की शौभाग्य योजना में पूर्व लाईनमैन के खिलाफ जनता ने की उच्चस्तरीय जांच कमेटी की मांग।

रामनगर-प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस सौभाग्य योजना की शुरुआत करते हुए सपना देखा था कि गरीब असहाय जनता को लाइट की सुविधा मिल सके और बिजली के मीटर फ्री में देकर राहत देने की सोची लेकिन सौभाग्य योजना में लाईनमैन शत्रुघ्न उर्फ सोनू ने जमकर मासूम जनता को लुटा इस बात का खुलासा उस समय हुआ

 

जब मंगलवार की दोपहर में विधुत विभाग की टीम मतीन खान और अभियंता के नृतेत्व मालधन क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही बिजली चोरी को रोकने के लिए निकली और विधुत टीम ने वजीर अली के घर पे छापेमारी की तो ग्रामीणों ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में मालधन में कार्यरत रहे शत्रुघ्न उर्फ सोनू लाईनमैन ने लोगो से सौभाग्य सोना के तहत लगी लाइन ओर मीटर के नाम पे जनता को गुमराह करते हुए मोटी रकम आम जनता से वसूल की

और बिजली के मीटर भी नही लगाए गए जनता ने पूर्व में मालधन में रहे लाईनमैन शत्रुघ्न उर्फ सोनू पर पैसे लेने के गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द ही सोनू लाईनमैन पर उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित करते हुए निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुए कहा कि अगर सोनू पर जांच नही होती हैं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

 

ग्राम प्रधान अनिल राज ने बताया कि वजीर अली ने स शत्रुघ्न उर्फ सोनू को हमारे सामने ही लगभग तीन हजार रुपये सौभाग्य योजना बिजली मीटर लगाने के लिए दिए थे। लेकिन आज तक कोई भी बिजली मीटर नही लगा है।

 

राहुल काण्डपाल क्षेत्र पंचायत सदस्य ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि शत्रुघ्न ने जो पैसा बिजली मीटर ओर बिजली की लाईन लगाने के नाम पर पैसे लिए थे वो आज तक नही लगी हैं अगर शत्रुघ्न पर जल्द ही कोई कड़ी कार्यवाही नही होती हैं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!