जसपुर- जोगिन्दर सिंह द्वारा सूचना दी गयी कि जसपुर बाजार में गुलशन कन्फेशनरी के नाम से स्थित हॉलसैल की दुकान के तीसरी मंजिल की खिड़की का ग्रिल तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा दुकान के अन्दर घुसकर करीब 4 लाख रुपये व 01 चैक (30 हजार रुपये का) का चोरी कर ले गये हैं। वादी की तहरीर के आधार पर थाना जसपुर में FIR NO. 255/22 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार थाना क्षेत्रान्तर्गत घटित चोरी के शीघ्र खुलासे हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरे देखे गये, सीसीटीवी कैमरे के फुटैज में संदिग्ध व्यक्ति दुकान के अन्दर घुसता हुआ दिखाई दिया तथा दुकान के अन्दर चोरी करता हुआ नजर आया। संदिग्धों की घर पकड हेतु मुखबिरान खास को फुटैज दिखाई गयी। इसी दौरान रात्रि लगभग 21.00 बजे मुखबिरो की सूचना पर दोनो संदिग्धों को गाँधी पार्क के पास स्थित प्राइमरी स्कूल के पास दो व्यक्ति पैसे बांटते हुए दिखाई दिये
जिन्हे एकदम दबिश देकर मौके से गिरप्तार कर लिया गया। पकडे गये अभियुक्तो से 01 – पंकज जोशी से कुल 86204 रुपये व एक 30 हजार रुपये का चैक तथा 2- अभियुक्त प्रदीप से कुल 51,120 रुपये बरामद हुए। दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु कोतवाली लाया गया है। तथा न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
01 पंकज जोशी पुत्र जगदीश जोशी निवासी गाँधी पार्क, मौहल्ला जोशियान थाना जसपुर जनपद उधम सिंह
नगर । 02- प्रदीप पुत्र राधे निवासी मौहल्ला जोशियान थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर बरामदा माल का विवरण- 01-अभि0 पकज जोशी से 83550 रुपये के नोट व 2654 रुपये के सिक्के कुल 86,204 रुपये व 30 हजार रुपये का HDFC बैंक का चैक
02-अभि0 प्रदीप से-50 हजार के नोट व 1120 रुपये के सिक्के कुल 51120 रुपये। कुल बरामद सम्पत्ति-137324 रुपये नकद व 30 हजार रुपये का चैक ।
चोरी का तरीका- एक व्यक्ति तीसरी मंजिल में खिडकी का ग्रिल तोडकर दुकान के अन्दर घुसा तथा दुसरा बाहर रेकी करता रहा। दुकान से चोरी करने के बाद पहले वाले ने सारे रुपये एक थैले में भरकर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिये तथा नीचे खडे उसके साथी द्वारा बैग को कैच कर अपने पास रख लिया गया। उसके बाद अन्दर घुसा अभियुक्त तीसरी मंजिल से बाहर निकलने के दौरान फिसल कर नीचे गिर गया जिस कारण उसके पैर में चोट भी आयी हुई है।
आपराधिक इतिहास
पंकज जोशी पुत्र जगदीश जोशी निवासी गाँधी पार्क, मौहल्ला जोशियान थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर-01 FIR NO. 92/19 धारा 380 भादवि
02-FIR NO. 108/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट
02-प्रदीप पुत्र राधे निवासी मौहल्ला जोशियान थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर-NIL