हल्द्वानी-कात्यायनी फाउंडेशन की तरफ से हरियाली तीज पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिलाओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया कुसुमखेड़ा मे आयोजित हरियाली तीज मे महिलाओ ने कई तरह के गेम भी खेले गए सभी को आशा दरमवाल की तरफ से एक एक गिफ्ट पैक दिए गए
और नीमा गोस्वामी की तरफ से एक एक मेहंदी और बिंदी की 1 पैकेट दिए गए और आशा शुक्ला की तरफ से सभी को सुख समृद्धि का पौधा तुलसी का सभी को एक-एक गिफ्ट किए गए इसमें कई तरह के गेम भी खेले गए

जो गेम में फस्ट सेकंड आ उनको भी गिफ्ट दिए गए इसमें पार्वती बोरा मैम नीमा गोस्वामी मैम चंपा त्रिपाठी मैम मंजू शाह मैम आशा धर्म वाल मैम भवानी मैम आदि सभी लोग थे

Skip to content











