Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

किसानों के खेतों में लगी पानी की मोटर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश।…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कुण्डेश्वरी में  भिखारी लाल पुत्र  साँवरिया तथा विजय पाल सिंह पुत्र  गिरीराज निवासी गण ग्राम ब्रहमनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिंह ने दिनांक 26.07.2022 को तहरीरी सूचना दी कि अज्ञात अभियुक्त गणों के द्वारा उनके खेत से विद्युत मोटरें चोरी कर ली है कि तहरीरी सूचना पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नम्बर 416 / 2022 तथा 417 /2022 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय के आदेशानुसार पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुयें आने-जाने वाले घटना स्थल के समस्त मार्गो के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया । सीसीटीवी फुटेज पर अभियुक्त गणों के साफ फुटेज आने पर पतारसी सुरागरसी करते हुयें ढकिया मोड़ पर दौराने वाहन चैकिंग एक मोटर साईकिल पर महादेव नगर की तरफ से आ रहे दो व्यक्ति दो मोटर साईकिल के बीच में सफेद रंग के कटटे लेकर आ रहे थे को रोकने का प्रयास किया तो उक्त व्यक्ति वापस जाने लगे को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया ने अपना नाम गुरपेज सिंह पुत्र श्री निछत्र सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी गण ग्राम जगतपुर थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर बताया

 

कि तलाशी पर हैक्सा ब्लैड हथौड़ा छेनी प्लास तथा कापर वायर बरामद हुई तथा सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों इसी मोटर साईकिल स्पैण्डर से मोटरें चोरी की है। तथा साथ मिलकर जो विद्युत मोटरें चोरी की है हम उनकों बरामद करा सकतें है कि निशादेही पर चोरी गयी 04 विद्युत मोटरें पुरी तथा 04 विद्युत मोटरों के बाहर की बाडी बरामद हुयी है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा वाला में धारा 411 भादवि 41 / 102 सीआरपीसी की वृद्धि की गयी है।

गिरफतार शुदा अभियुक्त गण –

1- गुरपेज सिंह पुत्र  निछत्र सिंह

2- गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी गण ग्राम जगतपुर थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर

बरामद माल का विवरण

1 04 विद्युत मोटरें पुरी

2 04 विद्युत मोटरों की बाहर की बाड़ी 3 एक हैक्सा ब्लैंड व 02 ब्लैड

4 एक हथौडा

5 एक छैनी

6एक प्लास

7 विद्युत मोटरों में लगने वाली कापर वायर 07 किलोग्राम

और पढ़ें

error: Content is protected !!