Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

दीपक बाली के आवास पर कैलाश गहतोड़ी का हुआ शानदार स्वागत….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-भाजपा नेता दीपक बाली के रामनगर रोड स्थित आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के बूथ से लेकर मंडल एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ-साथ संघ परिवार ,उद्यमियों ,व्यापारियों चिकित्सकों, काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के साथ-साथ क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभी में इस बात को लेकर प्रसन्नता दिखाई दी कि एक लंबे समय के बाद काशीपुर के अवरुद्ध पडे विकास को लेकर चर्चा शुरू हुई है। मेयर पारिवारिक कारणों के चलते बाहर चले जाने के कारण कार्यक्रम में नहीं आ सकी । सम्मान समारोह में पहुंचे श्री गह तोड़ी को तिलक लगाकर दीपक बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली ने महिला भाजपाइयों के साथ मिलकर सम्मानित किया।

 

स्वागत संबोधन में भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि पिछले 20 -25 वर्षों से काशीपुर का विकास क्यों नहीं हो पाया अब इस मुद्दे पर चर्चा करने की बजाए चर्चा इस बात पर होनी चाहिए कि अब विकास कैसे हो? किच्छा में ऐम्स स्थापित हो रहा है तो कम से कम काशीपुर में मेडिकल कॉलेज बनना चाहिए ।जलभराव की समस्या का समाधान होना चाहिए, और हम काशीपुर की जनता को बेहतर सड़कें तथा अच्छे स्कूल दे सके ।उन्होंने कहा कि निसंदेह कैलाश गहतोड़ी जी त्याग की मूर्ति है जिन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र से त्यागपत्र देकर विकास की खातिर प्रदेश के मुख्यमंत्री को न सिर्फ चुनाव लडाया बल्कि ऐतिहासिक वोटों से चुनाव जिताया भी है ।काशीपुर भी उनकी कर्मभूमि है लिहाजा हमें विश्वास है कि आज उनके सम्मान में खड़ी काशीपुर की जनता उन्हें जो मालाए पहना रही है

 

वह उसका बदला क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं का समाधान करा कर अदा करेंगे। अपने अभिनंदन से गदगद नजर आए  गहतोडी ने कहा कि मेरे लिए काशीपुर एक तीर्थ स्थल बन गया है । भगवान साईं नाथ से प्रार्थना करता हूं की यहां की जनता ने मुझे जो मान सम्मान दिया है मैं उस कर्ज को उतारने के लिए काशीपुर के विकास के लिए जो भी संभव हो वह करू। उन्होंने कहा कि काशीपुर में विकास की अपार संभावनाएं हैं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि यहां के विकास के लिए मैं जनता को अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आऊंगा। गहतोड़ी ने सम्मान समारोह को अद्भुत बताया। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की जमकर प्रशंसा की और उन्हें ऊर्जावान नेता बताते हुए कहा कि उनका भी काशीपुर को बहुत स्नेह मिलेगा। वयोवृद्ध हिंदूवादी नेता केके अग्रवाल ने श्री गहतोड़ी का स्वागत कर उनसे काशीपुर क्षेत्र के विकास की अपील की ।

 

संजीवनी हॉस्पिटल की ओर से भी चांदी की देव प्रतिमाएं देकर गहतोड़ी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह चंडोक ने किया।जसपाल सिंह चड्ढा विजय बॉबी राजीव परनामी मुकेश चावला सुरेश शर्मा मनीष चावला राजगुबंर संजय चतुर्वेदी अमन बाली हर्ष बाली सर्वेश बाली पुष्प अग्रवाल प्रतीक मुकेश चावला योगेश जिंदल पवन अग्रवाल ,मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सेठी व्यापारी नेता मोहन बिष्ट राजीव सेतिया डंपी मुकेश पाहवा सुनील बब्बर व सुधा शर्मा रिति नगर मंजू यादव पूजा अरोरा सहित सैकड़ों कामिनी गुप्ता पूजा मित्तल गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!