उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत 360 ग्राम नाजायज चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के आदेशानुसार व पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये है

 

जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में दिनांक 21-06-2022 को पुलिस टीम व एडीटीएफ टीम द्वारा कुशल पता रस्सी सुराग रस्सी व सघन चैकिंग अभियान के दौरान लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत देवराड़ी बैण्ड से डेंसली को जाने वाले कच्चे रास्ते के पास *1- अनुज सिंह बोहरा पुत्र चतुर सिंह बोहरा निवासी मल्ली चौकी पो0 फुंगर कोतवाली चम्पावत उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 200 ग्राम चरस 2- पवन सिंह पुत्र उमेद सिंह निवासी कांडा पो0 दुधपोखरा कोतवाली

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने धोखाधड़ी कर राजस्थान में छुपे पांच हजार के ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार......

 

चम्पावत उम्र 29 वर्ष * के कब्जे से 160 ग्राम चरस नाजायज के साथ गिरफ्तार कर थाना लोहाघाट में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या-34/22 अन्तर्गत धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष वैधानिक कार्यवाही के लिये पेश किया जा रहा है। भविष्य में भी नशे के विरुद्ध चम्पावत पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बी एस कालाकोटी ने ऑफ ड्रग्स विषय पर दिया व्याख्यान……

कुल बरामदगी

360 ग्राम चरस

पुलिस टीम

2 उ0नि0 गोविन्द सिंह बिष्ट

3 हे0कानि0 प्रशिक्षु राकेश रौंकली.

4 कानि0 अशोक वर्मा – एडीटीएफ

 

 

Leave a Reply