काशीपुर-सारा विश्व आज आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। देश के अलावा देवभूमि में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह योग शिविर आयोजित कर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा योग कराया गया। प्रदेश में देहरादून के अलावा विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया। काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में साधकों ने योग शिविरों में हिस्सा लेकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में आहुति दी।
काशीपुर में रामनगर रोड़ स्थित श्री रामलीला मैदान के प्रांगण में एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया इनके अलावा मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड के अलावा अनेक स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान के प्रांगण में उत्तराखंड सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा एसपीएनजी के सहयोग से एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। इस विशाल योग शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने शिरकत की तो वहीं पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, एसपीएनजी ग्रुप के एमडी योगेश जिंदल, एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार अक्षय भट्ट, नगर आयुक्त विवेक राय के अलावा नगर निगम महापौर उषा चौधरी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत कर शहर के अन्य गणमान्य लोगों एवं सैकड़ों की संख्या में योग साधकों के साथ इस विशाल योग शिविर में प्रतिभाग कर योग किया।
योग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान महिला पतंजलि योग समिति की साधिकाओं ने स्वागत गीत के साथ साथ सूर्य नमस्कार और गीता के श्लोक प्रस्तुत किये। विशाल योग शिविर में योग के साथ साथ योग के लाभ के बारे में और उसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने कहा कि आज के अवसर पर उनके द्वारा योग करें और स्वस्थ रहें जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर योग करने के लिए करते हैं।
उन्होंने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरे जीवन में तनाव को कम करने के लिए तथा जड़ से खत्म करने के लिए योग बहुत जरूरी है। वहीं कार्यक्रम के आयोजक और उत्तराखंड सरकार के आयुष मंत्रालय के काशीपुर के नोडल अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार शुक्ला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दी गई थीम ‘मानवता के लिए योग’ के अंतर्गत इस योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें