रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) दिनेशपुर -हरि मंदिर द्वितीय ओड़ाकांदि धाम कामनासागर सागर में स्नान करने बहेड़ी भुड़िया कॉलोनी से मिथुन मित्रों का परिवार दिनेशपुर हरि मंदिर श्री श्री श्री हरिचंद ठाकुर की 221 जयंती के अवसर पर पहुंचे थे।। मेला परिसर में हजारों की संख्या में भीड़ होने के कारण आनन-फानन में उनका 12 वर्षीय बच्चा मोहित मित्रों मेले में खो गया मेला परिसर को अवगत कराया गया और माइक द्वारा सूचना भी दिया गया । और दिनेशपुर को थाने को भी अवगत कराया गया । दिन भर की मशक्कत के बाद बच्चे का कोई अता पता नहीं लगा।
शाम 7:30 समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास के पास फोन आता है एक बंगाली बच्चा किच्छा के पास मिला है वह अपना नाम पता नहीं बता पा रहा और उसे हिंदी भी सही से नहीं आती है। रोड के बीचो बीच पैदल चलता हुआ मिला।। नाम पता और पिता का नाम सही से नहीं बता पा रहा ।। सिर्फ मेला मेला बोल रहा है।। शुरुआती जांच में बच्चे का नाम गलत होने के कारण दिनेशपुर मेला प्रांगण में भी पता कराया गया और थाने में भी पता करवाया गया परंतु कोई जानकारी नहीं मिल पाई तत्पश्चात बच्चे और विकास से बात करने के बाद समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास ने दिनेशपुर थाना और मेला प्रबंधन से पता करवाया कि मोहित नाम का लड़का गुमशुदा हुआ है तत्पश्चात थाने में अवगत कराया जाता है कि मोहित नाम का लड़का मिल गया है
बच्चे को परिवार को सुपुर्द करने के लिए दिनेशपुर थाने से समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास के पास परिवार भेजा और सुब्रत विश्वास परिवार के साथ जाकर शिमला पस्तोर लालपुर से बच्चे को लेने के लिए पहुंचते हैं रात 10:00 बजे ग्राम के विकाश , पूर्व प्रधान और ग्रामीण के मदद से बच्चे को उनके मां-बाप , परिवार के सदस्यों को सुपुर्द किया जाता है । बच्चे को देख उनके परिवार वाले चैन की सांस लेते हैं। ग्रामवासी, पूर्व प्रधान और समाजसेवी सुब्रत कुमार विश्वास उनका तहे दिल से धन्यवाद और आभार व्यक्त करती है बच्चे का परिवार ।। बच्चे को ढूंढने में विशेष सहयोग दिनेशपुर थाना, हरि मंदिर कमेटी, पूर्व विधायक प्रत्याशी सुब्रत कुमार विश्वास, ग्राम प्रधान संजू छाबड़ा, विकास राय ,नासिर हुसैन , तारीफ , देव बाला,सूरज ढाली,कौशल , शुभम मंडल आदि लोग ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें