Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

ढेला नदी की सफाई की आड़ में खनन करने की फिराक में है खनन माफिया।,ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी रामनगर को सौपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

मालधन ढेला नदी में अवैध खनन की ताड़ में है खनन माफिया।

ढेला नदी की सफाई की आड़ में खनन करने की फिराक में है खनन माफिया।

सफाई के टेण्डर की आड़ में खनन करने की फिराक में है खनन माफिया।

तहसीलदार के माध्यम से ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी रामनगर को सौपा गया ज्ञापन

रामनगर-(सलीम अहमद) मालधन में ढेला नदी में सफाई की आड़ में खनन माफिया खनन माफिया खनन करने की ताक में लगे हैं। आपको बता दे कि मालधन अवैध खनन को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहा हैं। अब खनन माफिया ढेला नदी की सफाई की आड़ में खनन करने की फिराक में है।

 

कुछ समय पहले ढेला बेराज से ढेला नदी के पुल तक सफाई करने का टेण्डर तहसील पर प्रशासन सहित संबंधित विभागों ने जारी किया था अब खनन माफिया इस सफाई के टेण्डर की आड़ में खनन करने की फिराक में हैं। इसकी सूचना ग्रामीणों को लगते ही नयाब तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी रामनगर सौपा गया हैं।

 

जिसमे ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि ढेला नदी की सफाई करने के लिए जो जोहद्दी बनाई गई हैं उसमें ग्रामीणों की रजिस्ट्री की जमीन को भी शामिल कर दिया गया हैं।

 

अब ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में कहा है यदि खनन माफिया लोग अपने मकसद में कामयाब होते है तो नदी के आसपास के कास्तकारों व ग्रामीणों को नदी के पानी से अपूर्तिकरक क्षति पहुँचने की संभावना हैं।

और पढ़ें

error: Content is protected !!