हरिद्वार (वंदना गुप्ता) धर्मनगरी हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित पतंजलि योग पीठ में आज योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने 72वे गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया पतंजलि योग पीठ स्थित 108 फूट के राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय आयोजित किए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग गुरु बाबा रामदेव के अनुयायी पतंजलि का स्टाफ और स्कूली छात्र छात्राएं सभी धर्मों के धर्म गुरु मौजूद रहे इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए वही इस दौरान बाबा रामदेव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को सलाह दी अगर वह अपनी सत्ता बचाना चाहती है तो वह राम और कृष्ण को भी उतना महत्व दे जितना वह इस्लाम को देती है बाबा रामदेव ने गणतंत्र दिवस के मायके पर बाबा रामदेव ने किसान और सरकार के बीच चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए भगवान से प्रार्थना की और इस गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार से आवाहन भी किया।गणतंत्र दिवस के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने जहा पतंजलि में स्थित 108 फ़ीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो वही बाबा रामदेव ने इस मौके पर योग आयुर्वेद और स्वदेशी की क्रंति के बाद अब पतंजलि शिक्षा की क्रंति लाने का संकल्प भी लिया अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए अब योग गुरु शिक्षा में क्रांति लाएंगे बाबा रामदेव ने किसानों के आन्दोल पर बोलते हुए कहा कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर मेरी भगवान से प्रार्थना है कि किसानों और सरकार के बीच चल रहा गतिरोध खत्म होना चाहिए मेरा सत्ताधीशो से भी हैं अनुरोध है कि यह गतिरोध जल्द खत्म हो किसान और सरकार दोनों अच्छी पहल करें किसानों के हित के लिए पतंजलि भी पुरुषार्थ करेगी देश का किसान दाल खाद्यनान चीनी आदि में तो आत्मनिर्भर बन गए है मगर खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर नही बन पाए है देश का दो ढाई लाख करोड़ रुपये बचाने के लिए भी पतंजलि इस क्षेत्र में कार्य कर रही है वही इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को प्रभु श्री राम के नाम से होने चिढ़ पर योग गुरु बाबा रामदेव ममता बैनर्जी को सलाह भी देते नजर आए बाबा रामदेव का कहना है कि हमारे भारत मे नाम है राम और कृष्ण के नाम पर रखे जाते है श्री राम के संस्कारों से हम पुष्पित और पल्लवित हुए है इस पर किसी को आपत्ति नही होनी चाहिए ममता बनर्जी को मेरी सलाह है कि अगर वह अपनी सरकार वापस लाना चाहती है तो वह राम और कृष्ण सभी देवी देवताओं भारत और भारतीय संस्कृति को भी उतना ही गौरव दे जितना वह गौरव इस्लाम को देती है भारत हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई का देश है सबको साथ लेकर है सत्ता के शिखर पर पहुचा जा सकता है योग गुरु बाबा रामदेव ने जहा आज 108 फ़ीट ऊंचे तिरंगे को फहराया तो वही बाबा रामदेव ने इस दौरान शिक्षा में क्रांति लाने के लिए संकल्प भी लिया वही बाबा रामदेव ने किसानों और सत्ताधीशो के बीच चल रही रसाकसी को खत्म करने की प्रार्थना भी की इस दौरान बाबा रामदेव ने ममता बैनर्जी को सलाह भी देते नजर आए||
Breaking News
अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने डिम्पल को प्रदेश महासचिव किया नियुक्त….
हल्द्वानी- पुलिस ने डिलीट कराए न्यूड वीडियो,फिर भी आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी……
भीमताल हादसा- पांच की मौत और 26 घायल, फोन करते रह गए अधिकारी; पूजा जोशी ने नहीं उठाया कॉल, अब हुई निलंबित
रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल आज थामेंगे कांग्रेस का दामन……
अमन सिंह बने पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर महानगर अध्यक्ष……
भीमताल सड़क हादसे पर अखिल एकता उधोग व्यापार मंडल ने शोक व्यक्त किया …..