उत्तराखण्ड लालकुआं

विधायक नवीन दुमका द्वारा किया गया 99.37 लाख तथा 120.82 लाख की लागत से बनने वाले नलकूप का भूमि पूजन-

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- (जफर अंसारी) मूलभूत सुविधाओं में से जल सबसे महत्वपूर्ण है इसका लाभ जनता तक पहुंचे इसके लिए लालकुआं के विधायक नवीन दुमका ने ग्राम हल्दूचौड़ जयराम तथा हेड़ा गज्जर मैं स्वीकृत नलकूप का भूमि पूजन किया, बताते चलें कि आज विधायक नवीन दुमका ने हल्दूचौड़ के जयराम में 90.37 लाख की लागत से बनने वाले सिंचाई नलकूप का विधिवत भूमि पूजन किया, इस नलकूप के लिए 41 हेक्टेयर भूमि लगेगी, वही विधायक द्वारा हेड़ा गज्जर में भी स्वीकृत नलकूप जिसकी लागत 120.82 लाख है, इस अवसर पर विधायक नवीन दुमका  ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न  योजनाओं  ने सभी क्षेत्रीय किसानों को लाभान्वित किया है, इन नलकूपों के निर्माण से किसानों को बहुत अधिक फायदा मिलेगा और खेती की उन्नत बढ़ेगी, विधायक नवीन दुमका ने कहा कि उनका निरंतर प्रयास रहा है कि लालकुआं विधानसभा अंतर्गत मूलभूत जरूरत जैसे बिजली, पानी ,सड़क ,स्कूल, अस्पताल आदि का लाभ आम जनता तक पहुंचे, जिसमें उन्हें काफी हद तक सफलता मिली है कई क्षेत्रों में विकास कार्य प्रगति पर है या प्रस्तावित है तो उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है विधायक नवीन दुमका ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा की इन दोनों सिंचाई नलकूप का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा तथा इसका लाभ स्थानीय काश्तकारों को जल्द मिलेगा

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

Leave a Reply