उत्तराखण्ड रुद्रपुर

जिला योजना समिति चुनाव संबंधित से सूचना न देने पर कांग्रेस पार्षदो ने सीडीओ को दिया ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) रुद्रपुर-जिला योजना समिति के चुनाव से संबंधित कोई भी सूचना समय पर ना दिए जाने से अक्रोशित कांग्रेसी पार्षदों ने जिलाधिकारी उधम सिंह नगर की अनुपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई से मुलाकात कर चुनावों की तिथि आगे बढ़ाई जाने की मांग की है बुधवार को चुनाव की जानकारी मिलने पर कांग्रेसी पार्षद उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां जिलाधिकारी के ना होने पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई से मुलाकात की यहां शर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि 18 नवंबर को जिला योजना समिति के चुनाव होने हैं जिसकी सूचना बहुत सारे पार्षदों को नहीं दी गई है जिस कारण चुनाव प्रभावित हो सकता है उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से चुनाव स्थगित कर नई तिथि घोषित करने की मांग की पार्षदों ने इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा ज्ञापन सौंपने वाले मुख्य पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र निषाद मोनू मोहनखेड़ा सुरेश गोरी सुशील मंडल अमित मिश्रा बिट्टू मोहन भारद्वाज पार्षद प्रतिनिधि परवेज कुरेशी अबरार अहमद आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या

Leave a Reply