उत्तराखण्ड काशीपुर

70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा, मजबूत उमीदवारों की है तलाश

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर–  (एम सलीम खान) उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सत्यनारायण सचान ने आज काशीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी इस बार 70 विधानसभा सीटों चुनाव पर चुनाव लड़ेंगी। समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी है। उन्होंने बताया सूबे में सपा का वर्चस्व शून्य मात्र है। इसलिए सपा उत्तराखंड में मजबूत उमीदवारो को तलाश रही है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि उत्तर प्रदेश में सपा के प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। वही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी को मजबूत किए जाने का काम जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस से उत्तराखंड की जनता का मोह भंग हो गया है। राज्य में बेरोज़गारी, स्वास्थ्य सेवाएं, महिला उत्पीडन, पलायन, उद्योग सहित अन्य जनहित के मुद्दों पर भाजपा और कांग्रेस के पास कुछ बाकी नहीं है। सपा अगर सत्ता में आईं तो हम जनहित मुद्दों पर गंभीरता से काम करेंगे। साथ ही सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत भरा कोई काम नहीं किया। आपदा प्रभावित लोग भूख से तड़प रहें हैं, और मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से सर्वेक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा मजबूत उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी रण में उतारने पर विचार कर रही है। साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशियों को सपा मान्यता देंगी। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता हरजीत संधू, वसी अहमद, जगतार यादव, मीनाक्षी यादव मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में बचा कुछ ही समय शेष, हर कोई ठोक रहा अपनी दावेदारी……

Leave a Reply