उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

56 महीने महापौर रामपाल ने जनता को छला-पार्षद और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष………

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-रूद्रपुर नगर निगम के महापौर रामपाल पर लगाए जनता को गुमराह करने का आरोप कांग्रेस के भूरारानी पार्षद मोहनखेड़ा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद मंसूरी ने आपको बता दें रूद्रपुर नगर निगम चुनाव में 2019 में महापौर रामपाल ने जनता से वादा किया था के मुझको मेयर बनाओ मैं आपका नजूल पर बैठे लोगों को मालिकाना हक दिलाऊंगा जनता ने पूरे बहुमत से क्षेत्रीय विधायक से लेकर सांसद और मेयर और प्रदेश में पूरे बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई लेकिन सवाल उठता है

 

56 महीने बीत जाने के बाद भी जनता को ना तो मालिकाना हक मिल पाया और जलभराव सड़कें नालियां और अतिक्रमण की मार और जनता को झेलनी पड़ी अब सिर्फ 4 महीने चुनाव के नगर निगम के रह गए हैं अब फिर क्षेत्रीय विधायक और महापौर रामपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा फिर जनता को कोरा आश्वासन दिया जा रहा है बात करें विपक्ष के नेता मोहनखेड़ा का कहना है कि हर बार जनता से झूठे वादे कर भाजपा अपनी खामियों को छुपा रही है

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

56 महीने बीत जाने के बाद महापौर ने कोई भी विकास कार्य धरातल पर नहीं किया तो 4 महीने में कितना काम जनता का करेंगे दो बार रुद्रपुर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बाढ़ जैसे हालात लोगों ने देखे हैं व्यापारी वर्ग से लेकर आम आदमी तक उन्हें वह दुख झेला है वहीं सड़क कोई नाली कल्याणी नहर से लेकर जितने वादे मेंयर रामपाल ने किए थे उसमें कोई भी वादे पूरा नहीं किया है अब बात करते हैं नज़रुल गीति की तो अभी तक 5 साल में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नजूल नीति पर कोई भी काम नहीं किया गया जनता को लॉलीपॉप देने का काम किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

 

अगर महापौर रामपाल बाकी ही जनता के हितेषी थे तो उन्होंने सरकारी सुविधाएं क्यों ली ऐसा कहना है मोहनखेड़ा भूरारानी के पार्षद का उधर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद मंसूरी का कहना है बीजेपी हर बार झूठे वादे जनता से करती है और अपने वादों पर खरी नहीं उतरती है बीजेपी द्वारा भ्रष्टाचारी अतिक्रमण व्यापारियों को पूरी तरीके से कमजोर करना और आम आदमी को महंगाई में झोंक देना और पूंजीपतियों को लाभ देना यह बीजेपी की पहली प्राथमिकता है बात करें लगभग 20 करोड़ की कूड़े के ढेर को हटाने के लिए सरकार द्वारा महापौर और नगर निगम के नगर आयुक्त द्वारा घोटाला किया गया लेकिन टीचिंग ग्राउंड का आज भी कूड़े का ढेर जहां का तहां है

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

 

मलिन बस्तियों में हर बरसात में जल तांडव देखने को मिल सकता है उसके बाद भाजपा यह कहती है कि विकास कार्य बहुत जोर से हो रहा है जब के बात करें तो बीजेपी के शासन में नियमों की अनदेखी की जा रही है नगर निगम का बगैर नक्शे के बिल्डिंग बना दी जाती है और माननीय मुख्यमंत्री उसका उद्घाटन कर देते हैं यह है बीजेपी शासन में विकास कार्य करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले अधिकारियों कर रहे हैं मौज मस्ती

Leave a Reply