रुद्रपुर

गन्ना विकास और चीनी उद्योग राज्य मंत्री को सौंपा किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर -(वसीम अहमद)  प्रदेश के गन्ना विकास और चीनी उद्योग राज्य मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के रूद्रपुर आगमन पर विधायक पुष्कर सिंह धामी और देवभूमि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष और भाजपा नेता विकास शर्मा ने उनका स्वागत करते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। राज्य मंत्री ने किसानों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। चीनी मिलों को समय पर शुरू कराना हमारी प्राथमिकता है। चीनी मिलों को समय से शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये हैं इसमें किसी तरह की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सितारगंज में बंद पड़ी चीनी मिल को भी इसी सत्र में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए टेंडर भी हो चुके हैं। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश में पिछले बीस सालों में इतनी जल्दी भुगतान कभी नहीं हुआ जितना इस सरकार में हुआ है। उत्तर प्रदेश की एक शुगर मिल पर उत्तराखण्ड के किसानों का करीब चार करोड़ का भुगतान रूका हुआ है ।इसके लिए गन्ना सचिव को तुरंत यूपी के गन्ना विभाग और सरकार से संपर्क कर भुगतान करवाने की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। यतीश्वरनानंद ने कहा कि किसानों को पहले नगद खाद, और कीटनाशक आदि नहीं मिलती थी अब किसानों को नगद  खाद और कीटनाशक देने की व्यवस्था की गयी है। गन्ना राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी गन्ना मिलों की स्थिति का आंकलन किया जा रहा है। चीनी मिलों की स्थिति को सुधरने के साथ ही गन्ना किसानों की हालत में भी सुधार लाया जाएगा।

Leave a Reply