हल्द्वानी (जफर अंसारी) सरकार के आदेश के बाद डेढ़ महीने बाद हल्द्वानी में हार्डवेयर, रेडीमेड कपड़े, बर्तन, साइकिल स्टोर, मोटर पार्ट्स इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट की दुकान खुली, जिससे बाजारों में काफी चहल-पहल दिखाई दी, लंबे अंतराल के बाद लोग घरों से जरूरतों का सामान खरीदने के लिए बाजार में दिखाई दिए, इस दौरान कई जगह पर अव्यवस्था भी देखने को मिली लोग कोरोना कर्फ्यू में मिली छूट के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन करते हुए नजर आए, इस दौरान पूरे बाजार की स्थिति को व्यवस्थित करने के लिए जगह-जगह पुलिस भी घूमती नजर आई।गौरतलब है कि राज्य में पांचवें चरण का कोविड कर्फ्यू शुरू हुआ है जिसमें खाद्य पैकेजिंग की दुकानें, कपड़ा रेडीमेड दर्जी की दुकान सहित ड्राई क्लीनर्स चश्मे की दुकान है और साइकिल स्टोर सहित कारपेंटर फर्नीचर और टिंबर मर्चेंट की दुकानें भी खोलने की परमिशन दी गई थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें