उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी ने अंगु का पौधा लगाकर जैव विविधता संरक्षण में किया अपना योगदान…….

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल- कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग में  एलुमनी सेल के कार्यक्रम में आज डॉक्टर नरेंद्र सिंह बनकोटी प्राचार्य एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी ने अंगु का पौधा लगाकर जैव विविधता संरक्षण में अपना योगदान किया

 

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रीय विधायक कोटद्वार व अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखण्ड ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता

इस अवसर पर उन्होंने कहा की पौधे लगाना मानवीय परंपरा है तथा सभी को पौधे लगाने चाहिए ।शोध निदेशक तथा एलुमनी सेल के महासचिव प्रो ललित तिवारी ने कहा की पौधे लगाना जीवन का सबसे बेहतर कार्य है ।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

पौधे लगाना संरक्षण की तरफ हमारे बढ़ते कदम है ।कार्यक्रम मार प्रो नीलू लोधियाल ,डॉक्टर हर्ष चौहान ,डॉक्टर नवीन पांडे, डॉक्टर हेम जोशी ,डॉक्टर प्रभा पंत ,लीला ,निहारिका मिश्रा,रिया जोशी ,सोनालिका , गीतांजलि ,जगदीश पपनै,खीमराज ,वीरू ,मोहित सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply