उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

पश्चिम बंगाल के 41 वन रेंजर पासिंग आउट परेड में हुए शामिल,वन्यजीवों की रक्षा करने का वचन लिया ……

ख़बर शेयर करें -

41 वन रेंजर प्रशिक्षण को लेकर पूरी तरह से वनों की सेवा करने के लिए तैयार…….

हल्द्वानी-हल्द्वानी के वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के 41 वन रेंजर पासिंग आउट परेड में शामिल हुए, पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस रसाईली समेत विभाग के अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे, 41 वन रेंजर प्रशिक्षण को लेकर पूरी तरह से वनों की सेवा करने के लिए तैयार हो गए हैं। पासिंग आउट परेड के दौरान सभी 41 वन रेंजरों ने जंगलों में वन्य संपदा के साथ ही वन्यजीवों की रक्षा करने का वचन लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

 

मुख्य अतिथि अपर प्रमुख वन संरक्षक एसएस रसाईली ने कहा हल्द्वानी के उत्तराखंड वानिकी प्रशिक्षण अकैडमी में पश्चिम बंगाल के 41 वन रेंज अधिकारियों ने 18 महीने का प्रशिक्षण लिया है, जिसमें इनको हर तरीके की परिस्थिति में ढलने का प्रशिक्षण दिया गया है, कि जंगल के अंदर पुराने और नए तरीकों से किस तरीके से काम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

 

वही प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पश्चिम बंगाल के वन रेंजर अधिकारियों का कहना है, कि जंगलों के अंदर वन्य संपदा के साथ ही वन्यजीवों की रक्षा करना बहुत बड़ी चुनौती है, जिसको वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे।

Leave a Reply