उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

किच्छा पुलिस ने 03 मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 02 मोटरसाइकिल बरामद……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- दिनांक 13/07/23 को वादी मुकदमा गुरचरण सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी रामेश्वरपुर लालपुर थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर ने कोतवाली किच्छा में तहरीरी सूचना दी कि दिनांक 05/07/23 को करीब 11.40 बजे रामेश्वरपु से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की मो0सा0 संख्या UK06-G-8221 बजाज प्लेटिना चोरी कर ली गयी है। उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली किच्छा में FIR NO- 248/2023, धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग की तफ्तीश उ0नि0 श्री सतीश सिंह के सुपुर्द की गयी।

 

यह भी पढ़ें 👉  गुलाबी शहर का भ्रमण कर खुशी खुशी गुलाबी चेहरों के साथ लौटे नवयुग के छात्र

अभियोग के सफल अनावरण व गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के दिशा निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी सितारंगज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक किच्छा द्वारा टीमो का गठन किया गया। दिनांक 14/07/2023 को पुलिस टीम द्वारा 1-प्रियांशू गुप्ता उर्फ आशु पुत्र रिंकू गुप्ता निवासी गौरी बिहार फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर 2- मोहित पाल पुत्र छत्रपाल निवासी स्वास्तिक इन्कलेव फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर 3- विक्की पुत्र ललन निवासी बजरंग बिहार के सामने वाली गली फुलसुंगा थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर को मो0सा0 संख्या UA06-G-8221 बजाज प्लेटिना बरामद हुयी व एक अन्य मो० सा० हीरो स्प्लेन्डर प्लस जिस पर नम्बर प्लेट नहीं है

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी के कोटाबाग में गोलीकांड करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद

 

जिसका चै0न0- MBLHAW086KHE23083 इ0न0 HA10AGKHE28288 है जिनके द्वारा पूछताछ में बताया की यह मो0 सा0 पिछले साल हमने दक्ष चौराहे ट्राजिट कैम्प से चोरी की थी। अभियोग में धारा 411 भादवि0 व 41 / 102 सीआरपीसी की बढ़ौत्तरी की गयी। अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

Leave a Reply