उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

हल्द्वानी- बनभूलपुरा में तीन क्लीनिक सील, दो मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई…….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- हल्द्वानी में सेहत से खिलवाड़ और नियम तोड़ने वालों पर पुलिस और प्रशासन की टीम ने शिकंजा कसा।हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ने बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित क्लीनिक और मेडिकल स्टोरों में छापा मारा। कमियां मिलने पर प्रशासन ने तीन क्लीनिक सील करने के साथ दो मेडिकल स्टोरों में क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी। एक क्लीनिक संचालक पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया है।

पिछले कुछ समय से जिला प्रशासन को बनभूलपुरा स्थित क्लीनिकों और मेडिकल स्टोरों में गड़बड़ी और मनमानी की शिकायतें मिल रही थी। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इंदिरानगर क्षेत्र में स्थित नूरी मस्जिद के पास क्लीनिकों व मेडिकल स्टोरों में छापा मारा। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान इंदिरानगर में स्थित मोहितोष सरकार के क्लीनिक में बायोमेडिकल वेस्ट बिखरा मिला।

नेचुरोपैथी के लिए आए मरीजों को इंजेक्शन लगाने के साक्ष्य मिले जबकि नेचुरोपैथी में यह इलाज मना है। बताया कि मोहितोष सरकार पर दस हजार जुर्माना लगाने के साथ नोटिस जारी किया गया है। रिजवान अकरम के क्लीनिक में दस्तावेज नहीं मिलने पर नोटिस जारी कर सीएमओ दफ्तर तलब किया। एक अन्य क्लीनिक में भी खामियां मिली। इस दौरान तीनों क्लीनिकों को सील कर दिया गया है। क्षेत्र में स्थित चार मेडिकल स्टोरों का भी औचक निरीक्षण किया जिनमें फार्मासिस्ट नहीं मिले।

दवाओं के क्रय-विक्रय संबंधी दस्तावेज नहीं होने के साथ सीसीटीवी में खामियां मिली। इस पर टीम ने दो मेडिकल स्टोरों में दवाओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी जबकि दो को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया है। वहीं राजपुरा में स्थित एक क्लीनिक सीईए अधिनियम के तहत नियमानुसार संचालित होता मिला। छापेमारी करने पहुंची टीम में सिटी मजिस्ट्रेट के अलावा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रजत भट्ट, ड्रग इंस्पेक्ट मीनाक्षी बिष्ट, नगर स्वास्थ्य अधिकारी राघवेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- यहां नगर में सट्टेबाजी का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है। जिसकी चपेट में आकर तमाम घर बर्बाद हो रहे हैं......

 

Leave a Reply