उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

262 मतदान अधिकारियों,177 पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण,,मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम, बीबीपेट मशीन संचालन की समझाई गई प्रक्रिया

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया कोविड गाइड लाइन के मुताबिक संपन्न कराने के लिए जसपुर ब्लॉक क्षेत्र के 262 मतदान अधिकारियों,177 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सभी को मास्टर ट्रेन द्वारा ईवीएम व बीबीपेट मशीन संचालन की प्रक्रिया समझाई गई। रविवार को मानपुर रोड स्थित उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज प्रेक्षा गृह में विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया कोविड गाइड लाइन के मुताबिक संपन्न कराने के लिए जसपुर ब्लॉक क्षेत्र के 439 कर्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि जसपुर क्षेत्र के 262 कर्मिकों को मतदान अधिकारी व  177 कर्मिकों को पीठासीन अधिकारी बनाया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

जिनकी बाद में ड्यूटी लगाई जाएगी। उधर मास्टर ट्रेनर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एके सिंह ने बताया कि इस बार चुनाव में  80 साल से अधिक बुजुर्ग, दिव्यांग, कोविड संक्रमित को डाक मत पत्र से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए संबंधित मतदाता से पहले सहमति पत्र लिया जाएगा कि वह डाक मत पत्र से मतदान करेगा या पोलिंग बूथ पर जाकर।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस हजार के लालच में गवां दिए साढ़े सोलह लाख रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे की ठगी......

 

इस प्रक्रिया को मतदान से एक-दो दिन पूर्व पूरा करा ली जाएगी। वहीं आईटीआई काशीपुर के आरबी जोशी ने ईवीटीएम व बीबीपेट का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान 25 मशीनों को 25 मास्टर ट्रेन ने कार्मिकों को दो-दो शिफ्ट में तीन-तीन घंटे का प्रशिक्षण दिया। साथ ही सामान्य मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पूनम पंत के अलावा विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply