रुद्रपुर

2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी करने में जुटी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर –{वसीम हुसैन (सिटी रिपोर्टर)}   ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर मनोज सिंह पटेल ने कहा है कि पूरे राज्य में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण बन रहा है यहां के लोग राज्य की भाजपा सरकार से त्रस्त हैं और वह कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह  अपनी ऊर्जा का प्रयोग राज्य में कांग्रेस की सरकार लाने में करें श्री पटेल रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुक्सोरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे इससे पूर्व यहां पहुंचने पर कोऑर्डिनेटर मनोज सिंह पटेल और  लवलेश सिंह सहित महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश तनेजा, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा, ग्राम प्रधान गगनदीप सिंह और कामगार कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया बाद मे एआईसीसी के कोऑर्डिनेटर्स मनोज सिंह पटेल ने संगठन की मजबूती पर चर्चा की उन्होंने बूथ स्तर पर निष्ठावान और समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने की बात कही और श्री पटेल ने कहा कि बूथ मजबूत होगा तो कांग्रेस की जीत भी निश्चित है इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे यहां उपस्थित प्रमुख लोगों में रुद्रपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, ग्राम प्रधान गगनदीप सिंह, कामगार कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा, मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष अरुण पांडे, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर कुमार, एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष चेतन भट्ट, पूर्व पार्षद नगर पालिका रुद्रपुर श्रीमती मालती मौर्या, बीडीसी मेंबर मधुबाला, पूर्व बीडीसी मेंबर तुलाराम, विजय बहादुर, रंजीत ढाली, हरीश कुशवाह, विजय शंकर, सत्य प्रकाश, सुभाष कुमार मांझी, राजेंद्र कुमार, नीलिमा विश्वास, गंगा सिंह, आनंद सिंह, नितिन रामप्रसाद, शैलेंद्र कुमार, केके गाबा सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे और बैठक का संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने किया

Leave a Reply