उत्तराखण्ड हरिद्वार

2010 के कुंभ में हुआ था पुल पर बड़ा हादसा,, आज भी जर्जर अवस्था में है पुल,, अधिकारियों को जल्द मरम्मत करने के दिए निर्देश|

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) हरिद्वार 2010 के कुंभ में लालताराव पुल पर एक बड़ा हादसा हो गया था कई लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गवाई थी यह पुल आज जर्जर अवस्था में है पुल की रेलिंग टूटी हुई है पुल की मरम्मत करने की बजाय पुल पर पुताई का कार्य कर दिया गया इस खबर को हमारे द्वारा प्रमुखता से दिखाया गया था आज मेला अधिकारी दीपक रावत तमाम अधिकारियों के साथ इस पुल का निरीक्षण करने पहुंचे और मौके पर मौजूद अधिकारियों को पुल की मरम्मत जिर्णोद्धार समय रहते करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए लालताराव पुल पर लगी कमजोर रेलिंग को एक हफ्ते में सहि करने के निर्देश भी मेलाधिकारी ने पीडब्लूडी विभाग को दिए हरिद्वार में प्रवेश करने और पेशवाई मार्ग पर पड़ने वाले मुख्य पुल लालताराव पुल के निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा की पिछले कुंभ मेले के दौरान लालतारो पुल पर दुर्घटना हुई थी जिसको देखते हुए मेरे द्वारा एक सेफ्टी ऑडिट कमेटी बनाई गई थी इस कमेटी की संस्तुति के बाद अलग-अलग पुलों पर कार्य होने हैं जिससे कुंभ में दुर्घटनाओं से बचा जा सके इसके मद्देनजर आज मेरे द्वारा लालतारो पुल का निरीक्षण किया गया लालतारो पुल की रेलिंग बहुत कमजोर है जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर नई और मजबूत रेलिंग लगाने के निर्देश दिए हैं जिससे कि कुंभ मेले के दौरान दुर्घटनाओं से बचा जा सके।वही इस मामले में स्थानीय निवासियों का भी कहना है की 2010 के कुम्भ मेले के दौरान भी लालताराव पुल पर बड़ा हादसा हो गया था जिसमे कई लोगो की जान गई थी वर्तनमान में भी पुल की हालत काफी खराब है और पुल पर लगी रेलिंग कमजोर है जो कभी भी टूट सकती है मेला प्रशासन को इस पुल को सही कराना चाहिए ताकि इस बार कुम्भ मेले में कोई हादसा ना हो 2010 कुम्भ मेले के दौरान लालताराव पुल पर बड़ा हादसा हो गया था जिसमे कई लोगो की जान चली गई थी वर्तमान में भी इस पुल की हालत काफी कमजोर प्रतीत हो रही है मेलाधिकारी ने भी आज अपने निरीक्षण के दौरान इस पुल की खराब हालत को सुधारने के लिए पीडब्लूडी विभाग को एक हफ्ते का समय दिया है देखना होगा कि पीडब्लूडी विभाग एक हफ्ते में इस कार्य को पूरा कर पाता है या नही

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी , में गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित........

Leave a Reply