उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

17 सितम्बर से मनाया जायेगा सेवा पखवाड़ा प्रदेश भर में होंगे कई कार्यक्रम….

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर-भाजपा प्रदेश मंत्री एवं प्रदेश स्तरीय सेवा पखवाड़ा समिति के सदस्य विकास शर्मा ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा एवं प्रदेश अध्क्ष महेन्द्र भट्ट जी के निर्देशानुसार प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जायेगा। इसके अंतर्गत प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

 

प्रेस वार्ता में श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल कार्यकाल गरीबों के कल्याण एवं भारत को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाने पर केन्द्रित रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से पार्टी द्वारा शुरू किये जा रहे सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत बूथ स्तर तक सेवा व अन्य कार्यक्रम तय किये गये हैं। जिसके अन्तर्गत पार्टी विभिन्न सेवा कार्यों के माध्यम से जनसरोकार के कार्यों से जुडे़गी।सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही स्टाल लगाकर पार्टी कार्यकर्ता मोदी के व्यक्तित्व व प्रशासनिक कार्यकुशलता से जुड़े विषयों पर आधारित पुस्तकों को जनसामान्य तक पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ‘रक्तदान महादान‘ के संकल्प के साथ रक्तदान शिविर लगाएंगे और रक्तदान करेंगे। सेवा पखवाड़ा के तहत प्रत्येक जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किये जायेंगे तथा दिव्यांगों को कृत्रिम अंग तथा उपकरण वितरित किए जाएगें। कोविड की रोकथाम के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर स्टाल लगाकर बूस्टर डोज लगायी जायेगी। सेवा पखवाड़े के तहत पार्टी सभी बूथों पर वृक्षारोपण अभियान चलाएगी तथा मण्डल स्तर पर दो दिन स्वच्छता अभियान भी चलाएगी।

 

जिसके अंतर्गत अमृत सरोवरों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। जल ही जीवन के के मंत्र को लोगों तक पहुंचाने के लिए कैच द रेन अभियान के बारे में प्रत्येक मण्डल में घर घर जाकर जल संरक्षण के तरीकों को संवाद के माध्यम से बताया जायेगा। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी प्रत्येक जिले में प्रबुद्धजन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलनों के माध्यम से प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, विजन एवं उपलब्धियों पर व्यापक चर्चा करेगी। वोकल पफॉर लोकल अभियान को भी गति दी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

 

कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब, शोषित, वंचित एवं किसानों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं तथा देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था व विश्व में देश के बढ़ते हुए मान-सम्मान के लिए योजनाओं के लाभार्थी अभिनंदन पत्र के माध्यम से मोदी को शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे। 2 अक्टूबर गांधी जयंती को पार्टी कार्यकर्ता स्वदेशी से स्वावलंबी भारत के निर्माण तथा खादी, सादगी एवं स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएंगे।

 

श्री शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पहले दिन प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी और रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। 18 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी को शुभकामना एवं अभिनंदन पत्र प्रेषित करने का कार्यक्रम होगा। 19 और 20 सितम्बर को स्वच्छता अभियान, 21 एवं 22 सितम्बर को वृक्षारोपण कार्यक्रम, 23 सितम्बर को कैच द रेन जल संरक्षण कार्यक्रम, 24 सितम्बर को प्रबुद्धजन एवं बुद्धजीवी सम्मेलन, 25 सितम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम, 26 सितम्बर को निःक्षय मित्र कार्यक्रम टीवी मुक्त भारत, 27 सितम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 29 सितम्बर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर स्टाल, 30 सितम्बर को विविधता में एकता का उत्सव, 1 अक्टूबर को वोकल फॉर लोकल अभियान और दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

 

प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने बताया कि सभी कार्यक्रमों की सफलता के लिए जिला स्तर पर तीन सदस्यी समितियां गठित की जायेंगी। सेवा पखवाड़ा में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी प्रभावी भूमिका निभाते हुए कार्यक्रमों को सफल बनायेंगे। श्री शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए जुटने की अपील की है।

Leave a Reply