उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

निःशुल्क जिला स्तरीय महिला जु–जित्सू प्रतियोगिता में जनपद की 127 बेटियों ने किया प्रतिभाग, पदक जीतकर खिले चेहरे……

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि) की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रूद्रपुर में तृतीय निःशुल्क जिला स्तरीय महिला जु–जित्सू प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अथिति जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, महासचिव ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला सभा के अध्यक्ष चेतन धीर, मैनेजर शेखर सक्सेना, वसीम खान, गुरविंदर सिंह द्वारा सयुंक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत भूषण ने कहा की “चाहे खेल कूद हो या अंतरिक्ष विज्ञान, हमारे देश की महिलाएं किसी से पीछे नहीं हैं। वे आगे बढ़ रही हैं और अपने क्षेत्र, राज्य व देश का गौरव बढ़ा रही हैं।” ओर उन्होंने आगे कहा की जिला जु–जित्सू एसोसिएशन के द्वारा महासचिव ऋषि पाल भारती की अगुवाई में महिलाओं व बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं सजक बनने के उद्देश्य को लेकर लगातार तीन वर्षों से नि:शुल्क जिला स्तरीय महिला जु–जित्सू प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना मील का पत्थर साबित होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेले में उदासी भरे चेहरों पर पौड़ी पुलिस ला रही मुस्कान…….

 

चेतन धीर ने कहा कि बालिकाओं को किसी भी स्तर पर घबराने की जरूरत नहीं है। आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं, ताकि वह परिवार की जिम्मेदारी भी संभालने में पीछे न रह सके। जानकारी देते हुए आयोजक महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे जनपद से 127 बालिकाओ ने प्रतिभाग किया, जिसमें ज्यादातर बालिकाएं रानी लक्ष्मीबाई आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रही है। जिन्होंने विभिन्न आयु वर्गों की फाइटिंग स्पर्धा में जोहर दिखाते हुए कई पदक जीते। जिसमें जोया,

 

अनुराधा, अनन्या, नंदिनी सिंह, कशिश सागर, सुहाना, अनम, दिव्या कोरंगा, अपर्णा, साक्षी पंत, तनु, गुरशीन कौर, खुशबू, सोनम कोली, मन्ताशा ने स्वर्ण पदक, रानी, आशा, स्वस्ति भट्ट, पूजा कौर, आस्था राय, स्नेहा, अंशप्रीत कौर, नंदिनी, प्रभजोत कौर, नंदिनी सागर, अनामिका, अनम, रश्मि, रंजना पंत, प्रीति ने रजत पदक एवं जोया, मधु गंगवार, पलक पाल, शिवानी सागर, भूमिका, चांदनी यादव, अर्चना सिंह, सोनाक्षी, प्रियंका, राधा मौर्या, अनुष्का, प्रियंका पाल, नेहा मौर्य, आसिया, सुहानी, गुलनाज, सोनपरी, पूजा, रिया, जीया, चंचल, भावना आर्य, काजल ने कांस्य पदक जीते।

यह भी पढ़ें 👉  तृतीय कारगिल विजय दिवस आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन……

 

प्रतियोगिता के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन के लिए एशियन खिलाड़ी कमल सिंह के नेतृत्व में निष्पक्ष निर्णायक मंडल भूमिका में शामिल जय प्रकाश, प्रिया विश्वास, आकृति कौर एवं ऑफिशियल रुनु शर्मा, लवली विश्वकर्मा, लोरी, शिवानी सहित सभी को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर के मुख्य अतिथि जिला दिव्यांग प्रकोष्ठ भाजपा के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेरा ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए बालकों को संबोधित करते हुए कहा कि सेल्फ डिफेंस का अर्थ है कि खुद की रक्षा करना न कि किसी को हानि पहुंचाना। महिलाओं को सेल्फ डिफेंस बहुत जरूरी है,

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने स्वयं पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह......

 

इसलिए प्रतियोगिता एवं आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर में उन्हें हिस्सा जरूर लेना चाहिए ताकि वह मौका आने पर हर स्थिति से निपट सकें। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पदक प्राप्त करने पर जु–जित्सू कोच हैप्पी सिंह की टीम ने प्रथम स्थान, जु–जित्सू कोच प्रिया विश्वास की टीम ने द्वितीय स्थान एवं जु–जित्सू कोच शिवानी व लोरी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि शंकर सिंह बसेरा एवं समस्त पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को पदक पहनाकर व प्रमाण पत्र एवं विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला जु–जित्सू एसोसिएशन के पदाधिकारीगण जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, हिमा भट्ट, कैनाथ लाल, वसीम खान, विक्रम भंडारी, राज कोली अभिषेक राजपूत, नरेंद्र कुमार, गंगा मेहरा, राजीव राना, सुखदेव सिंह, कृष्ण साना सहित अन्य अभिभावक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply