उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

चोहरा हत्याकांड-हत्या आरोपियों की तलाश में जुटेगी पुलिस की दस टीमें-आई जी

ख़बर शेयर करें -

 आई जी अपराध एवं कानून व्यवस्था डा वी. मुरुगेशन ने ली आला पुलिस अधिकारियों की बैठक

जल्द ही नानकमत्ता हत्याकांड का होगा पर्दाफाश

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) आई जी अपराध एवं कानून व्यवस्था डा मुरुगेशन ने नानकमत्ता के चौहरे हत्याकांड का जल्द खुलासा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस के दस टीमें लगाई गई है। बीते रोज रुद्रपुर पहुंचे आई जी कानून व्यवस्था डा मुरुगेशन ने जिला पुलिस कार्यालय में आला पुलिस अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि नानकमत्ता हत्याकांड के जल्द खुलासे के लिए प्रयास किए जाएं। आई जी मुरुगेशन ने कहा नानकमत्ता हत्याकांड का खुलासा करने के लिए गठित पुलिस टीमों को टास्क के अनुरूप काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस के हाथ अहम सुराग लगें हैं, जिस पर पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। आई जी ने पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही आत्महत्या पर कहा कि तनाव मुक्त करने के लिए योग कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। आई जी ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व पुलिस लाइन पहुंचने पर उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। उसके बाद आई जी ने ज़िले भर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। हत्या में प्रयुक्त किया गया हथियार तलाशने में जुटी है पुलिस नानकमत्ता क्षेत्र में चौहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के मामले में पुलिस को तीसरे दिन भी न ही कोई सुराग मिला और न ही हत्यारों की कोई जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश में जुटी है। पुलिस ने अंकित और भाई का शव मिलने वाली जगह पर जाकर खोजबीन की। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे झाड़ियों को काट दिया गया है। पुलिस की मानें तो काफी देर तक चले इस सर्च आपरेशन में पुलिस के हत्थे कुछ नहीं आया। हत्यारों के बेहद नजदीक है पुलिस-आई अपराध रुद्रपुर/नानकमत्ता_ नानकमत्ता क्षेत्र में हुए निर्मम हत्याकांड का पर्दाफाश जल्द किया जा सकता। हत्यारों के खिलाफ काफी साबूत पुलिस को मिले हैं।जिन पर गंभीरता से जांच की जा रही है।आई जी अपराध एवं कानून व्यवस्था डा मुरुगेशन ने शुक्रवार को नानकमत्ता पहुंचकर वहां इस निर्मम हत्याकांड के स्थल का मुआयना किया, और पुलिस टीमों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में मथा टेका। दोपहर करीब 12.30 बजे वह रुद्रपुर स्थित पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। वही उन्होंने सिपाहियों का पेट बाहर निकलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने उन्हें चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान संगठन ने हत्याकांड के जल्द खुलासे की मांग नानकमत्ता- विधायक व ग्राम संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार को आई जी कानून व्यवस्था से थाने में मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने इस निर्मम हत्याकांड के जल्द खुलासे की मांग उठाई। संगठन के अध्यक्ष भास्कर सम्भल व विधायक प्रेम सिंह राणा वहां मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इतने बड़े हत्याकांड से लोगों में दहशत है।इस हत्याकांड का खुलासा जल्द होना चाहिए ताकि लोगों को तसल्ली हो। इस दौरान प्रदेश सचिव सुखविंदर सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह, बलजीत सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply