उत्तराखण्ड रुद्रपुर

10 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

 रुद्रपुर (एम् सलीमखान) (कोतवाली पुलिस ने रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति को स्मैक सहित किया गिरफतार) रुद्रपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को 10 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नशे के खिलाफ अभियान में कोतवाली पुलिस ने राजेश अरोड़ा उर्फ राजा झींगा पुत्र मोहन लाल निवासी आदर्श कालोनी वार्ड नंबर 29 को नगर के पहाड़गंज के कूड़े के ढेर के पास से 10 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा संख्या 681/2021 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया है। वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए इस तस्कर का पुराना अपराधिक इतिहास है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें यह वाछित चल रहा था। वहीं पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली रुद्रपुर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कापड़ी, उपनिरीक्षक मनोज जोशी, सिपाही आसिफ हुसैन, प्रकाश आदि शामिल हैं।‌

यह भी पढ़ें 👉  सागौन के वृक्ष काटने पहुंचे एक दर्जन से अधिक वन तस्करों और वनकर्मियों में फायरिंग, दो वन कर्मी घायल……

Leave a Reply