रामनगर – (उधम सिंह राठौर) उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 उत्तराखंड का परीक्षा फल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने घोषित किया । आपको बता दें कि पूरे उत्तराखंड में हाई स्कूल में 1,47,725 परीक्षार्थि सम्मिलित हुए जिसमें कुल 1,46,386 उत्तीर्ण हुए जिसका परिणाम 99 प्रतिशत रहा, वही सम्मान सहित पास हुए प्रथम श्रेणी में, 23,688 पास हुए, वही प्रथम श्रेणी में 76,768 बच्चे पास हूय। वहीं द्वितीय श्रेणी में 45,589 बच्चे पास हुए वही तृतीय श्रेणी में 341 बच्चे पास हुए। वही इंटरमीडिएट में 1,21,705 बच्चे सम्मिलित हुए जिसमें 1,21,171 बच्चे पास हुए। जिनका परिणाम 99.5℅ रहा। वही सम्मान सहित 20,955 बच्चे पास हूए, और प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए 63,901 द्वितीय श्रेणी में पास हुए 33,571 और तृतीय श्रेणी में 321 बच्चे पास हुए। आपको बता दे कि हाई स्कूल परीक्षा फल 2021 में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 रहा। इंटरमीडिएट में कुल परीक्षाफल 99.56 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.71 रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें