उत्तराखण्ड रुद्रपुर

हाईकोर्ट का आदेश दो हफ्ते से फाइलों में दबा कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) किच्छा- उत्तराखंड हाईकोर्ट में सिरौली कला क्षेत्र को लेकर दिए गए पूर्व की स्थिति बहाल करने के आदेश का दो हफ्तों से फाइलों में कैद हैं। आदेश पर अमल न करने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। वही किच्छा नगरपालिका प्रशासन में सिरौली कला के तीन वार्डों को छोड़कर अन्य वार्डों में निर्माण कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूरी किए जाने की सूचना पर क्षेत्र के तमाम लोगों ने उपजिलाधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष से वार्ता कर कड़ी नाराजगी जताई। नगर पालिका प्रशासन से नगर के सभी वार्डो में विकास कार्यों को लेकर टेंडर प्रक्रिया किए जाने के दौरान पालिका में सिरौली कला के तीन वार्डों को छोड़कर अन्य वार्डों में निर्माण कार्य कर दिए गए। इन वार्डों को टेंडर प्रक्रिया में शामिल नहीं किए जाने की सूचना पर पूर्व ग्राम प्रधान और वार्ड सभासद प्रतिनिधि सईदुल रहमान मलिक व कांग्रेस के नगर उपाध्यक्ष एनयू खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ता नगर पालिका पहुंचे। जहां उन्होंने चैयरमेन दर्शन कोहली एवं अधिशासी अधिकारी से सिरौली क्षेत्र को टेंडर प्रक्रिया में शामिल नहीं किए जाने के संबंध में जानकारी हासिल की। पालिका अध्यक्ष दर्शन कोहली के मुताबिक उनके पास शासन स्तर से सिरौली कला क्षेत्र को नगर पालिका से अलग करने का आदेश प्राप्त हुआ था,जिसकी वजह से टेंडर प्रक्रिया में सिरौली कला क्षेत्र के तीन वार्डों को शामिल नहीं किया गया। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही उन्हें मा. उच्च न्यायालय का आदेश प्राप्त होगा उनके और सिरौली क्षेत्र में प्रस्तावित विकास कार्यों को शुरू कर दिया जाएगा। पालिका अध्यक्ष से वार्ता के बाद बहुत से लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने उन्हें ज्ञापन सौंपकर तुरंत हाईकोर्ट में जारी किए गए स्टे ऑर्डर की प्रति के नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिए जाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को हाईकोर्ट के आदेश की प्रति भी सौंपी गई।। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के दबाव में हाईकोर्ट के आदेश को पिछले 14 दिनों से फाइलों में दबा कर क्षेत्र के विकास में अवरोध पैदा करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय नगर पालिका सभासद प्रतिनिधि शहीदुर रहमान मलिक यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव फिरदौस सलमानी मंडी के पूर्व निदेशक मोहम्मद आरिफ कुरेशी इमरान मलिक ताहिर मलिक हेमंत दानू विवेकानंद जोशी जितेंद्र सिंह संधू मोहम्मद सादिक हेमंत दानू प्रमोद जोशी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

Leave a Reply