हल्द्वानी – (जफर अंसारी) विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही उत्तराखंड बीजेपी में भूचाल आ गया है. पार्टी के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के सामूहिक इस्तीफे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. चुनाव से ठीक पहले पार्टी में आंतरिक कलह राजनीतिक रूप से भाजपा को नुकसान पहुंचाएगा. इस इस्तीफे के पीछे अटकलों का बाजार गर्म है. बीजेपी का कोई भी नेता स्पष्ट रूप से कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं .बता दें कि हल्द्वानी नगर मंडल के अध्यक्ष नवीन पंत, महामंत्री दीक्षांत टंडन और कोषाध्यक्ष उमेश सैनी ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को अपना इस्तीफा सौंपा है. हालांकि, इस्तीफे में कोई कारण नहीं बताया गया है. नवीन पंत का कहना है कि इस मामले को लेकर बहुत जल्द मीडिया से बात करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे. फिलहाल, बीजेपी के तीन महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में सियासी हलचल तेज हो गई.
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें