उत्तराखण्ड काशीपुर

हरीश रावत ने काशीपुर में किया जलाभिषेक,,केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज काशीपुर पहुंचे काशीपुर पहुंचकर उन्होंने नागनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा की। काशीपुर में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने  नागनाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया। इस दौरान हरदा ने पूजा अर्चना की और मंदिर प्रांगण में मौजूद भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा बीते दिनों रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी तथा पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा तो वही 2 दिन पूर्व प्रदेश में हुए नेतृत्व परिवर्तन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महाशिवरात्रि के अवसर पर काशीपुर में पहुंचकर नागनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर देश और प्रदेश के विकास की कामना के साथ पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की जनता पर जो राजनीतिक अस्थिरता सौंप दी है वह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व जनता की समस्याएं सुलझाने पर विश्वास नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में पेट्रोल डीजल सस्ता हो रहा है तो वही हमारे देश में पेट्रोल डीजल महंगा हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने यह प्रण कर लिया है कि जब तक गैस सिलेंडर के दाम ₹1000 तक नहीं पहुंच जाते तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे। बीते दिनों प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने और तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होने के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यह सिद्ध कर दिया है कि हमने त्रिवेंद्र सिंह रावत के रूप में 4 साल बेकार कर दिए हैं। प्रदेश में 4 साल डबल इंजन फेल रहा है अब नया कारीगर लाये है। उन्होंने कहा कि नए मुख्यमंत्री के सामने भी वही चुनौतियां हैं जिसके चलते त्रिवेंद्र सिंह रावत फेल हुए हैं। ताजा यह है कि भारतीय जनता पार्टी 57 विधायको के विशाल बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार नहीं चला सकती है। प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ  सिंह रावत के बारे में उन्होंने कहा कि यह त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिपलिपे एडिशन है, त्रिवेंद्र सिंह रावत कड़क एडिशन थे तो वही तीरथ सिंह रावत लिपलिपे एडिशन है।

 

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

 

Leave a Reply