उत्तराखण्ड हरिद्वार

हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर बेरोकटोक घूमते रहे जंगली हाथी,,वन विभाग लगातार आ रहे,, हाथियों को रोकने में नाकाम हो रहा साबित

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार (वंदना गुप्ता) कुंभ नगरी में आबादी क्षेत्र में हाथियों का आने का सिलसिला लगातार जारी देर रात्रि हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जंगल से निकल कर दो हाथी आ धमके रेलवे स्टेशन की दोनों और से आए दो हाथी काफी देर तक प्लेटफार्म और रेलवे ट्रेक पर घूमते रहे सूचना मिलने पर पहुचे पार्क कर्मियों ने मुश्किल से हाथियों को जंगल मे खदेड़ा गनीमत रही जब हाथी आये तब देर रात्रि थी और प्लेटफार्म खाली थे हरिद्वार में आबादी क्षेत्र में जंगली जानवरों और हाथियों के आने का क्रम बढ़ा है मगर वन विभाग इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रहा है धर्म नगरी हरिद्वार में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आयेगे मगर जंगली जानवर कुंभ मेले में एक बड़ा खतरा बन सकते हैं कुछ दिन पूर्व रायवाला के रेलवे स्टेशन पर देर रात्रि हाथी के आने से हड़कंप मच गया था और उसके कुछ दिन बाद ही हरिद्वार हर की पौड़ी के पास लालजीवाला में हाथी के आने से लोगों में दहशत का माहौल था और अब देर रात हरिद्वार की रेलवे स्टेशन पर दो हाथी बेरोकटोक रेलवे स्टेशन और पटरी पर घूमते रहे मगर वन विभाग इन हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है गनीमत रही कि जिस वक्त हाथी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आए वहां यात्रियों की भीड़ नहीं थी नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था हरिद्वार बन विभाग लाख दावे कर रहा है कि कुंभ मेले में हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए उनके द्वारा पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं मगर जिस तरह से लगातार हाथियों के आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला जारी है उसने वन विभाग के दावों की हवा निकाल दी है अब देखना होगा वन विभाग द्वारा क्या रणनीति बनाई जाती है जिससे जंगली हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोका जा सके

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खेल महाकुंभ के चतुर्थ दिन हैंडबॉल की प्रतियोगिता……

Leave a Reply