उत्तराखण्ड काशीपुर

हत्यारों की फांसी की मांग ,,दिल्ली सरकार का किया पुतला दहन

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) बीते 10 फरवरी को दिल्ली मे हुई रिन्कू शर्मा की निर्मम हत्या के विरोध मे आज महाराणा प्रताप चैक काशीपुर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रिंकू शर्मा के  हत्यारों की सजा की मांग को लेकर दिल्ली सरकार का पुतला दहन किया तथा नारेबाजी करते हुए उन्हें फांसी देने की मांग की।आपको बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने जा रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा 15 जनवरी से 27 फरवरी तक निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। उसी के अनुपालन में दिल्ली के मंगोलपुरी के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा भी अन्य राम भक्तों के साथ निजी संग्रह अभियान के लिए प्रतिदिन जा रहा था। मोहल्ले के रहने वाले अन्य समुदाय के लोगों के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निधि समर्पण अभियान में कार्य न करने के लिए उसे लगातार धमकाया जा रहा था,  जिसकी शिकायत करने के बावजूद भी संबंधित थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। बीते 10 फरवरी को रिंकू शर्मा अपने भाई के साथ निधि संग्रह करके घर आया था, तभी रात्रि में उक्त युवकों ने घर में घुसकर रिंकू और उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में गैस सिलेंडर द्वारा विस्फोट कर पूरे परिवार की हत्या का भी प्रयास किया गया था। उसके बाद मौका पाकर रिंकू शर्मा की पीठ में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई जिसके बाद घटना के विरोध स्वरूप पूरे देश भर में हिंदूवादी संगठनों के द्वारा रिंकू की हत्या पर विरोध प्रकट किया गया। इसी के तहत देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर में भी आज हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर सरकार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए रिंकू के हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दिए जाने की मांग की।

 

Leave a Reply