काशीपुर

स्वास्थ्य महानिदेशक ने किया काशीपुर राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – ( सुनील शर्मा)  उत्तराखंड प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक अपने निरीक्षण के दौरान काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंची। इस दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक ने अस्पताल के अलग अलग वार्डों के साथ-साथ कोविड-19 रूम और आईसीयू वार्ड समेत पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। आपको बता दें उत्तराखंड राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट देहरादून से लौटते हुए कुछ देर के लिए काशीपुर स्थित एलडी भट्ट राजकीय उपजिला चिकित्सालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुई कहा उनका काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय आने का मुख्य मकसद डीआरडीओ द्वारा निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करना था वहीं पिछले दिनों ऑक्सीजन लीकेज की घटना के बाद प्लांट का संचालन करना था। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अस्पताल की तैयारियों का भी उन्होंने बारीकी से निरिक्षण किया  यहां 20 बैड का वार्ड बनाया गया जिससे वह संतुष्ट हैं। वहीं उन्होंने आईसीयू वार्ड, लेबर रूम, महिला वार्ड, जनरल वार्ड, नेत्र रोग विभाग, ब्लड बैंक समेत पूरे चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला वार्ड में भर्ती आधे से अधिक महिलाओं को ब्लड चढ़ाया जाता देख उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमएस डॉ पी के सिन्हा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि हम एनीमिया मुक्त भारत की बात करते हैं ऐसे में हिमोग्लोबीन कम होने के कारणों के पीछे जाकर उसके आयरन की दवा इत्यादि देने के जरिये गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए आशाओं तथा आम जनता को जागरुक करना है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

Leave a Reply