रुद्रपुर

स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर को आवासीय भवन एवं हॉकी ट्रैक बनाने को लेकर मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – (शादाब हुसैन)  डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषणचुघ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश वशिष्ठ ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए रूद्रपुर  स्टेडियम में आवासीय भवन एवं हॉकी ट्रैक, ऐथलेटिक्स खेल का सेंथेटिक ट्रैक सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग की। सीएम को सौंपे ज्ञापन में चुघ ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों के दिव्यांग खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में कई पदक अर्जित कर राज्य का नाम रोशन करते हैं व खिलाड़ियों को खेल के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। जिस कारण उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है ।स्पोर्ट्स स्टेडियम रूदपुर में दिव्यांग खिलाडियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण कराया जाए ताकि उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रो आने वाले दिव्यांग खिलाड़ी बिना किसी असुविधा के आवासीय भवन में रूककर अपने खेलो के प्रशिक्षण समय पर पूरा करके राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक खेलों में प्रतिभाग कर राज्य व राष्ट्र के लिए पदक अर्जित कर नाम गौरवान्वित कर सके। साथ ही चुघ ने कहा कि जिला खेल कार्यालय के अंतर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में 25 खिलाड़ियों का आवासीय बालक एथलेटिक्स छात्रावास है एवं स्टेडियम में प्रतिदिन लगभग 300 से 350 खिलाड़ी अभ्यास के लिए आते हैं एथलेटिक्स खिलाड़ी द्वारा मिट्टी के ट्रैक पर अभ्यास किया जाता है इस संबंध में अवगत कराना है कि वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स भी सभी प्रतियोगिताएं सिंथेटिक ट्रैक पर होती है खिलाड़ियों द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में एथलेटिक्स के निर्माण की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही। है वर्तमान में जनपद उधम सिंह नगर में कई खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर पदक प्राप्त किया है यदि स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण हो जाता है तो खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए यह सार्थक पहल होगी। हॉकी एस्ट्रोटर्फ का निर्माण की मांग उठाते हुए चुघ ने कहा कि स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में जिला खेल विभाग के पास लगभग 30 एकड़ भूमि है जिसमें सभी खेलों के सफलतापूर्वक प्रशिक्षण होने के साथ ही मैदान का बहुत बड़ा हिस्सा उपयोग नहीं हो पा रहा है लंबे समय से यहां खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा एक हॉकी मैदान के लिए निवेदन किया जा रहा है यह भूमि हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान के लिए काफी है इस भूमि की उपलब्धता के साथ-साथ पानी भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। पानी एस्ट्रोटर्फ मैदान के लिए मुख्य आवश्यकता है जो कि आसानी से उपलब्ध है आप उक्त सुविधाओं के दृष्टिगत यदि संभव हो सके तो रूद्रपुर स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ लगवाने का कष्ट करें। रुद्रपुर में एस्ट्रोटर्फ मैदान हेतु हॉकी उत्तराखंड एसोसिएशन व हॉकी इंडिया एसोसिएशन भी इच्छुक है उक्त एस्ट्रोटर्फ मैदान बनने में भविष्य में यह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन सफलतापूर्वक करना संभव होगा। ज्ञापन में श्री चुघ ने जिम हॉल निर्माण की मांग भी उठाई। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में जिला खेल विभाग में एक आवासीय छात्रावास बालक संचालित किया जाता है जिसमें 25 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं तथा प्रतिदिन विभिन्न खेलों में 350 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करने आते हैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार के लिए उपकरणों की अत्यंत आवश्यकता होती है।

Leave a Reply