उत्तराखण्ड लालकुआं

सोलर फेसिंग तार और सोलर लाइट का किया उद्घाटन

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ (जफ़र अंसारी)  लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू के ग्राम पदमपुर देवलिया में तराई केन्द्रीय वन प्रभाग कि प्रभागीय अधिकारी के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी ने मीटर के दायरे में लगी सोलर फेंसिंग तार और सोलर लाईट का शुभारंभ किया।इस दौरान मौजद ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया । यहां निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू के पदमपुर देवलिया में हाथी एव अन्य जीवों के आंतक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग व क्षेत्रीय विधायक से पूर्व में आवश्यक कदम उठाने की मांग रखीं थी जिसे गम्भीरता से लेते हुए विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने भी वन विभाग से सुरक्षा के इतंजाम करने कि बात कही थी जिस पर तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी ने मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया में 7.50 मीटर में लगी सोलर फेसिंग तार और सोलर लाइट का उद्घाटन किया। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यहां सोलर फेंसिंग तार हाथी और अन्य वन जीवों को रोकने के लिए कारगर साबित होगी जानवरों से फसलों को नुकसान से बचाएगी उन्होंने कहा कि सोलर फेंसिंग तार लगभग 8 किलोमीटर के दायरे में लगाई जा रही जिसके लिए काम चल रहा है जो जल्दी पूरा कर लिया जायेगा साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

Leave a Reply