उत्तराखण्ड रुद्रपुर

सीएम धामी से मिले चुघ और रुद्रपुर ब्लॉक के प्रधान संघ, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ दिलाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – (शादाब हुसैन) भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने विकास खंड रुद्रपुर के प्रधान संघ के शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजधानी देहरादून में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें रुद्रपुर ब्लॉक की प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई है। चुघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह किया कि जनपद उधम सिंह नगर में पूर्व में नगर निगम और नगर पालिका की सीमा के विस्तार के पश्चात कई ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम और नगर पालिका की सीमा क्षेत्र में शामिल कर लिए गये थे। ऐसे में सभी ग्रामीण क्षेत्रों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ मिला लेकिन नगर निगम और नगर पालिका की सीमा क्षेत्र के बाहर कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे भी हैं जो आज तक प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभ से वंचित बने हुए हैं जिसमें ब्लॉक रुद्रपुर की कई ग्राम पंचायतें भी शामिल हैं। जिस कारण ऐसी ग्राम पंचायत के निवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों को जनहित में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ देना अत्यंत आवश्यक है। चुघ ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा पूर्व में भी आग्रह किया गया था, जिस दौरान आपने  कुमाऊं कमिश्नर को आदेश भी दिये थे लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से प्रधान संघ में नाराजगी है। चुघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जनहित में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ शीघ्र सभी ग्राम पंचायतों को दिया जाये ताकि ग्रामीणों की परेशानियों को दूर किया जा सके। चुघ ने मुख्यमंत्री को रुद्रपुर ब्लॉक क्षेत्र की अन्य प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया। मुख्यमंत्री धामी ने वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ और प्रधान संघ के शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि वह इस संदर्भ में शीघ्र कार्रवाई करेंगे। साथ ही प्रदेश के ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना भी उनका प्रथम उद्देश्य है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ देने के साथ ही रुद्रपुर ब्लॉक की अन्य सभी समस्याओं का भी प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष दीपा कांडपाल, निर्मला सिंह, आशा देवी, नीलम गंगवार, गुलशन सिंधी, जोगेंद्र सिंह, यामीन अंसारी, पूजा वर्मा, मंदीप वर्मा और विपिन शर्मा आदि शामिल थे।

 

Leave a Reply