उत्तराखण्ड रुद्रपुर

सीएम धामी ने हरिद्वार में कांग्रेस पर बोला हमला मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में कांग्रेस पर साधा निशाना

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) सीएम धामी ने हरिद्वार में कांग्रेस पर बोला हमला (पूर्ववती सरकार की घोषणाएं तो धरातल पर ही नहीं उतरीं-सीए धामी)-(मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में कांग्रेस पर साधा निशाना) हरिद्वार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार के गैडीखाता क्षेत्र स्थित बसोचन्दपुर में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने विकास खंड बहादराबाद के विभिन्न गांवों की लगभग 32 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम धामी ने इस दौरान कहा अपने चार महीने के मुख्यमंत्री कार्याकाल में 400 से अधिक बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि वे कोई फैसला बिना किसी आधार के नहीं करते हैं। सरकार के पास सीमित संसाधन हैं और सीमित संसाधनों से ही सरकार सभी कार्य करने होते हैं। सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने बहुत सी घोषणाएं की जो आज तक धरातल पर नहीं उतर पाई। लेकिन हमने जो भी घोषणाएं की हैं,वह सभी मिल का पत्थर साबित हुई है।जो घोषणाएं कर रहे हैं,उसका तुरंत शासनादेश जारी हो रहा है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। वही उत्तराखंड के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हमने पंतनगर सिडकुल क्षेत्र के अलावा उनके गांव को जाने वाली सड़क का नाम भी उनके नाम पर रख दिया है। कांग्रेस नेता हरीश पनेरु की मांग का हुआ असर कांग्रेस नेता हरीश पनेरु की उस मांग बड़ा असर हुआ जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार से मांग करते हुए कहा था कि पंतनगर सिडकुल क्षेत्र का नाम स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी के नाम पर किया जाएं।उनकी इस मांग का बड़ा असर हुआ है। सीएम धामी ने पंतनगर सिडकुल क्षेत्र का नाम पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नाम पर रखने की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

Leave a Reply