काशीपुर

सिख संगत ने की रावत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग , फूंका पुतला

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा)  पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत द्वारा पंज प्यारे से संबंधित बयान को लेकर सिख संगत में उबाल आया है। सिख संगत ने हरीश रावत का पुतला फूंककर अपने गुस्से का इजहार किया। हालांकि इस मामले में हरीश रावत पहले ही माफी मांग चुके हैं। सिख संगत के लोग महाराणा प्रताप चौक पर इकट्ठा हुये। जहाँ उन्होंने हरीश रावत के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए कहा कि पंज प्यारे के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी से समूचे सिख समुदाय की भावनायें आहत हुई हैं। मौजूद लोगों ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा जिसमें उन्होंने हरीश रावत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह कोहली, जसपाल सिंह चड्ढा, सतविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह चंडोक, सुखविंदर सिंह टिंका, दिलप्रीत सिंह सेठी, एडवोकेट केवल सिंह, गुरविंदर सिंह कोहली, गुरबख्श सिंह, सरबजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमलजीत सिद्धू, अमरपाल सिंह, गुरुदेव सिंह, अजायब सिंह नागरा, चरणजीत सिंह, आनंद परमजीत सिंह, चंडोक मनीष खरबंदा, गोल्डी आनंद बिन्टा गिल, सलविंदर सिंह, सतनाम सिंह, रंजीत सिंह, प्रधान दरबारा सिंह, बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

Leave a Reply